ETV Bharat / bharat

Covid Third Wave पर बोली सरकार, अगले 100 दिन अहम, सतर्कता बरतें

भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus in India) के कारण 4.12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) आने को लेकर आशंका गहरा रही है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने बताया है कि तीसरी लहर के मद्देनजर अगले लगभग तीन महीने भारत के लिए अहम होंगे.

vkpaul
vkpaul
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:42 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) की आशंका गहरा रही है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि पूरे भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, कई इलाके अभी भी चिंता का विषय हैं...' उन्होंने कहा कि जहां तक तीसरी लहर का सवाल है, अगले 100-125 दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा, 'हमारे टीके प्रभावकारी हैं और बहुत सुरक्षित हैं तथा पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अवश्य ही इसे लगवाना चाहिए. हालांकि, हम पूरी तरह से टीकों के भरोसे नहीं रह सकते हैं.'

सरकार ने कहा कि 15 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 जिलों में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई. इनमें मणिपुर, केरल, राजस्थान, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र और पुडुचेरी शामिल हैं.

16 नवंबर के पूर्वाह्न आठ बजे भारत के प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
16 नवंबर के पूर्वाह्न आठ बजे भारत के प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

सरकार ने यह भी कहा कि 15 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही.

सरकार ने कहा कि 14 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 73 जिलों में प्रतिदिन 100 से अधिक नये मामले सामने आए. सरकार के मुताबिक कोविड-19 के प्रतिदिन के मामलों में धीमी कमी देश के लिए यह चेतावनी है कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन यदि कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है.

नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) की आशंका गहरा रही है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि पूरे भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, कई इलाके अभी भी चिंता का विषय हैं...' उन्होंने कहा कि जहां तक तीसरी लहर का सवाल है, अगले 100-125 दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा, 'हमारे टीके प्रभावकारी हैं और बहुत सुरक्षित हैं तथा पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अवश्य ही इसे लगवाना चाहिए. हालांकि, हम पूरी तरह से टीकों के भरोसे नहीं रह सकते हैं.'

सरकार ने कहा कि 15 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 जिलों में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई. इनमें मणिपुर, केरल, राजस्थान, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र और पुडुचेरी शामिल हैं.

16 नवंबर के पूर्वाह्न आठ बजे भारत के प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
16 नवंबर के पूर्वाह्न आठ बजे भारत के प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

सरकार ने यह भी कहा कि 15 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही.

सरकार ने कहा कि 14 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 73 जिलों में प्रतिदिन 100 से अधिक नये मामले सामने आए. सरकार के मुताबिक कोविड-19 के प्रतिदिन के मामलों में धीमी कमी देश के लिए यह चेतावनी है कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन यदि कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.