ETV Bharat / bharat

अब तक किस राज्य में लगे कितने कोरोना टीके, जानिये अपने राज्य का हाल

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है. भारत में अब तक 17.5 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. किस राज्य में कितने लोगों को पहली डोज पड़ चुकी है और कितने को दूसरी डोज पड़ चुकी है, इस पर एक नजर.

भारत में टीककरण अभियान
भारत में टीककरण अभियान
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:50 PM IST

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे भारत में हर 24 घंटे में औसतन 3.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीनेशन ही कोरोना की रोकथाम का एकमात्र जरिया है. दुनियाभर के कई देशों में टीकाकरण चल रहा है और भारत में भी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है.

भारत में कुल टीकाकरण
भारत में कुल टीकाकरण

अब तक 17.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगे

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 मई सुबह 7 बजे तक भारत में कुल 17,52,35,991 डोज़ लग चुके हैं. इनमें 13,66,19,734 लोगों को पहली और 3,86,16,257 को दूसरी डोज लगी है. बीते 24 घंटे में कुल 24,46,674 डोज दी गई हैं जिनमें से 10,92,452 पहली और 13,54,222 दूसरी डोज है.

भारत में सबसे तेज वैक्सीनेशन

भारत में कई राज्य वैक्सीनेशन की कमी से जूझ रहे हैं, टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हों लेकिन आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान बहुंत तेजी से हो रहा है.

सोमवार 10 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने कोविड-19 की कुल 17 करोड़ खुराकें देकर दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है. सरकार के मुताबिक इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे और भारत ने इस लक्ष्य को 114 दिन में हासिल किया.

राज्यों में टीकाकरण

इस समय देश में 45 साल से अधिक के साथ-साथ 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक देश में कुल 17.5 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी हैं उनमें से करीब 70 फीसदी डोज़ देश के 10 राज्यों यूपी, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, ओडिशा जैसे राज्यों में लगी हैं.

राज्यों में कितना हुआ टीकाकरण
राज्यों में कितना हुआ टीकाकरण

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में पहली एक करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज़ लग चुकी हैं. जबकि आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां 50 लाख से ज्यादा पहली डोज़ दी जा चुकी है.

राज्यों में टीकाकरण
राज्यों में टीकाकरण

केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण

देश के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में भी टीकाकरण अभियान चल रहा है. यहां सबसे ज्यादा टीकाकरण दिल्ली में हुआ है जहां 32 लाख से ज्यादा पहली और 9.5 लाख से ज्यादा दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. दिल्ली में कुल 41 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं तो जम्मू-कश्मीर में 27.5 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.

केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण
केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण

ये भी पढ़ें: सावधान ! बिना लक्षण के भी जानलेवा है कोरोना, कर्नाटक में 5 दिन में 790 की मौत

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे भारत में हर 24 घंटे में औसतन 3.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीनेशन ही कोरोना की रोकथाम का एकमात्र जरिया है. दुनियाभर के कई देशों में टीकाकरण चल रहा है और भारत में भी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है.

भारत में कुल टीकाकरण
भारत में कुल टीकाकरण

अब तक 17.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगे

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 मई सुबह 7 बजे तक भारत में कुल 17,52,35,991 डोज़ लग चुके हैं. इनमें 13,66,19,734 लोगों को पहली और 3,86,16,257 को दूसरी डोज लगी है. बीते 24 घंटे में कुल 24,46,674 डोज दी गई हैं जिनमें से 10,92,452 पहली और 13,54,222 दूसरी डोज है.

भारत में सबसे तेज वैक्सीनेशन

भारत में कई राज्य वैक्सीनेशन की कमी से जूझ रहे हैं, टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हों लेकिन आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान बहुंत तेजी से हो रहा है.

सोमवार 10 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने कोविड-19 की कुल 17 करोड़ खुराकें देकर दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है. सरकार के मुताबिक इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे और भारत ने इस लक्ष्य को 114 दिन में हासिल किया.

राज्यों में टीकाकरण

इस समय देश में 45 साल से अधिक के साथ-साथ 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक देश में कुल 17.5 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी हैं उनमें से करीब 70 फीसदी डोज़ देश के 10 राज्यों यूपी, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, ओडिशा जैसे राज्यों में लगी हैं.

राज्यों में कितना हुआ टीकाकरण
राज्यों में कितना हुआ टीकाकरण

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में पहली एक करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज़ लग चुकी हैं. जबकि आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां 50 लाख से ज्यादा पहली डोज़ दी जा चुकी है.

राज्यों में टीकाकरण
राज्यों में टीकाकरण

केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण

देश के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में भी टीकाकरण अभियान चल रहा है. यहां सबसे ज्यादा टीकाकरण दिल्ली में हुआ है जहां 32 लाख से ज्यादा पहली और 9.5 लाख से ज्यादा दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. दिल्ली में कुल 41 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं तो जम्मू-कश्मीर में 27.5 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.

केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण
केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण

ये भी पढ़ें: सावधान ! बिना लक्षण के भी जानलेवा है कोरोना, कर्नाटक में 5 दिन में 790 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.