ETV Bharat / bharat

टीके की चोरी : CoWin में पंजीकरण कराया नहीं और मैसेज आया, 'यू आर वैक्सिनेटेड'

ओडिशा के जाजपुर में एक युवक ने अपने नाम के टीके की चोरी की शिकायत की है. उन्होंने शिकायत की है कि उनके नाम की दो डोज टीके अन्य व्यक्ति ने पहले ही ले लिया है जिसकी वजह से अब वे 'CoWin' की वेबसाइट में पंजीकरण नहीं कर सकते हैं. उन्होंने इसकी जांच सहित उनके टीकाकरण की व्यवस्था की मांग की है.

टीके की चोरी
टीके की चोरी
author img

By

Published : May 12, 2021, 11:37 AM IST

जाजपुरः कोरोना महामारी के समय में युवा से लेकर वृद्ध, सभी टीकाकरण की आस में बैठे हैं. वहीं, ओडिशा के जाजपुर से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. जाजपुर के एक युवक ने शिकायत की है कि उसके नाम के दो डोज टीके अन्य व्यक्ति ने लिया है. इसका पता उन्हें तब लगा जब उन्होंने 'CoWin' की वेबसाइट में अपना पंजीकरण किया.

दरअसल, जाजपुर निवासी सुभेंदु कुमार पति जिला मुख्य चिकित्सालय में कोविड कार्य के लिए कंट्रैक्ट बैसिस में डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते थे. उसी दौरान टीका पंजीकरण के लिए उनसे पहचानपत्र लिया गया था. लेकिन दिसम्बर में उनकी नौकरी का कंट्रैक्ट खत्म हो गया और उसके बाद वह दुबारा अस्पताल नहीं गए.

पढ़ेंः 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

इस बीच सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. सुभेंदु ने 'CoWin' की वेबसाइट में जाकर अपना पंजीकरण कराया. जिसके बाद उन्हें इस चौकाने वाली घटना का पता चला. जैसे ही उन्होंने पंजीकरण के लिए अपना पहचानपत्र अपलोड किया, उन्हें मैसेज आया, "यू आर वैक्सिनेटेड".

उन्होंने शिकायत की है कि जिला मुख्य अस्पताल में नौकरी के दौरान उनसे लिये गये पहचानपत्र से अन्य किसी व्यक्ति ने पंजीकरण कर टीका लगवा लिया है. इस तरह की अव्यवस्था के लिए उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इसकी जांच सहित उनके टीकाकरण की व्यवस्था की मांग की है.

जाजपुरः कोरोना महामारी के समय में युवा से लेकर वृद्ध, सभी टीकाकरण की आस में बैठे हैं. वहीं, ओडिशा के जाजपुर से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. जाजपुर के एक युवक ने शिकायत की है कि उसके नाम के दो डोज टीके अन्य व्यक्ति ने लिया है. इसका पता उन्हें तब लगा जब उन्होंने 'CoWin' की वेबसाइट में अपना पंजीकरण किया.

दरअसल, जाजपुर निवासी सुभेंदु कुमार पति जिला मुख्य चिकित्सालय में कोविड कार्य के लिए कंट्रैक्ट बैसिस में डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते थे. उसी दौरान टीका पंजीकरण के लिए उनसे पहचानपत्र लिया गया था. लेकिन दिसम्बर में उनकी नौकरी का कंट्रैक्ट खत्म हो गया और उसके बाद वह दुबारा अस्पताल नहीं गए.

पढ़ेंः 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

इस बीच सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. सुभेंदु ने 'CoWin' की वेबसाइट में जाकर अपना पंजीकरण कराया. जिसके बाद उन्हें इस चौकाने वाली घटना का पता चला. जैसे ही उन्होंने पंजीकरण के लिए अपना पहचानपत्र अपलोड किया, उन्हें मैसेज आया, "यू आर वैक्सिनेटेड".

उन्होंने शिकायत की है कि जिला मुख्य अस्पताल में नौकरी के दौरान उनसे लिये गये पहचानपत्र से अन्य किसी व्यक्ति ने पंजीकरण कर टीका लगवा लिया है. इस तरह की अव्यवस्था के लिए उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इसकी जांच सहित उनके टीकाकरण की व्यवस्था की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.