नई दिल्ली : पीएम मोदी भारत में कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा (Covid PM Modi review) करेंगे. प्रधानमंत्री उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना और ओमीक्रोन वेरिएंट (covid omicron variant) को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों की स्थिति पर जानकारी लेंगे.
इससे पहले रविवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में गत 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. यह पिछले करीब 8 महीनों (224 दिन) में सबसे अधिक है. नए मामलों को जोड़ने के बाद देशभर में एक्टिव कोरोना केस 5,90,611 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना के 1,59,632, ओमीक्रोन के 500 से ज्यादा नए मामले
पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन के 552 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ भारत में ओमीक्रोन संक्रमित लोगों की संख्या 3600 के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सर्वाधिक (Maharashtra omicron cases) 1,009 मामले सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए.