ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - भारत में कोरोना

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए. वहीं, देश में अब तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 40 मिलियन खुराक तैयार कर ली है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि जांच में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए.

India Fights Corona
India Fights Corona
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:51 PM IST

हैदराबाद: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन की 40 मिलियन खुराक तैयार कर ली है, जिससे मंजूरी मिलने पर यह लोगों तक आसानी से पहुंचाई जा सके. देश में संक्रमितों की संख्या 86.83 लाख के पार पहुंच गई है.

दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सरकार महामारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है और सात से 10 दिन के भीतर स्थिति नियंत्रण में आ जानी चाहिए.

महाराष्ट्र
अगले साल जनवरी-फरवरी में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आने की आशंका जताते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. रेलवे ने शुक्रवार को स्कूलों के शिक्षकों और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों को मुंबई में स्थानीय ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी.

उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से दीपावली और छठ के समय कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए हर कदम उठाने के लिए कहा है. उन्होंने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और मेरठ में कोविड-19 से लड़ने के लिए व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा है.

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में कॉलेजों के खुलने से पहले शिक्षकों, छात्रों एवं गैर अध्यापन कर्मचारियों के आने के लिए कोरोना वायरस संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. प्रदेश सरकार ने डिग्री, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का निर्णय किया है.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से पिछले आठ महीने से बंद डिग्री, डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग कालेजों को 17 नवंबर से तथा मेडिकल, नर्सिंग, आयुष एवं पैरामेडिकल कालेजों को एक दिसंबर से खोलने का निर्णय किया गया है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,939 नए मामले सामने आए, जबकि इस वायरस के संक्रमण के कारण राज्य में 14 मरीजों की मौत हो गई.

सरकारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 2,572 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं.

आज 1,939 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 7,54,460 पर पहुंच गई.

राज्य में अब तक कुल 11,454 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 7,25,258 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

गुजरात
राज्य में सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को दीपावली के समय छुट्टी नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने यह आदेश दिया है. यह निर्णय राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लिया गया है.

हैदराबाद: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन की 40 मिलियन खुराक तैयार कर ली है, जिससे मंजूरी मिलने पर यह लोगों तक आसानी से पहुंचाई जा सके. देश में संक्रमितों की संख्या 86.83 लाख के पार पहुंच गई है.

दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सरकार महामारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है और सात से 10 दिन के भीतर स्थिति नियंत्रण में आ जानी चाहिए.

महाराष्ट्र
अगले साल जनवरी-फरवरी में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आने की आशंका जताते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. रेलवे ने शुक्रवार को स्कूलों के शिक्षकों और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों को मुंबई में स्थानीय ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी.

उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से दीपावली और छठ के समय कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए हर कदम उठाने के लिए कहा है. उन्होंने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और मेरठ में कोविड-19 से लड़ने के लिए व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा है.

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में कॉलेजों के खुलने से पहले शिक्षकों, छात्रों एवं गैर अध्यापन कर्मचारियों के आने के लिए कोरोना वायरस संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. प्रदेश सरकार ने डिग्री, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का निर्णय किया है.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से पिछले आठ महीने से बंद डिग्री, डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग कालेजों को 17 नवंबर से तथा मेडिकल, नर्सिंग, आयुष एवं पैरामेडिकल कालेजों को एक दिसंबर से खोलने का निर्णय किया गया है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,939 नए मामले सामने आए, जबकि इस वायरस के संक्रमण के कारण राज्य में 14 मरीजों की मौत हो गई.

सरकारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 2,572 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं.

आज 1,939 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 7,54,460 पर पहुंच गई.

राज्य में अब तक कुल 11,454 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 7,25,258 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

गुजरात
राज्य में सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को दीपावली के समय छुट्टी नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने यह आदेश दिया है. यह निर्णय राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.