बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने टांके में शव तैरते हुए देखा. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने धोरीमन्ना पुलिस को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने प्रेमी जोड़े के शवों को अपने कब्जे में लेकर धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई ने बताया कि 18 वर्षीय दिनेश निवासी राणासर कला ने एक नाबालिग बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोनों अपने ननिहाल आए थे और बुधवार को दोनों ने अपनी जान दे दी. बिश्नोई ने बताया कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे. साथ ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है.
पढ़ें- Dies By Suicide: पत्नी की मौत के दो दिन बाद पति ने की खुदकुशी, सामने आया जमीन विवाद मामला
सुखराम बिश्नोई ने बताया कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के कारण घर से दूर सुसाइड कर ली. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मंगलवार को दोनों किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे. परिजनों को जब दोनों घर पर नहीं दिखे तो उन्होंने तलाश करनी शुरू की. बिश्नोई ने बताया कि परिजनों को देर रात तक दोनों का कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह ग्रामीण स्कूल के पास बने टांके से गुजर रहे थे तो वहां जूते पड़े हुए दिखे. इसके बाद ग्रामीणों ने टांके में देखा तो दोनों के शव तैरते हुए नजर आए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
सुखराम बिश्नोई ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.