देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय सैन्य अकादमी में चैट वुड भवन के सामने पासिंग आउट परेड ठीक सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई. रिव्यूइंग अफसर के रूप में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. इस बार भारतीय सेना को पासिंग आउट परेड से 331 सैन्य अफसर मिले हैं.
आईएमए की पासिंग आउट परेड संपन्न: मित्र देशों के 42 जेंटलमैन कैडेट्स भी परेड में शामिल थे. ये जीसी अब अपने-अपने देश को सैन्य अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. उत्तराखंड के 25 जेंटलमैन कैडेट्स सेना में अफसर बने हैं. परेड के बाद अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मेडल दिए गए. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर कैसिनो कंपनी को मिला है. मेडल विनर्स को मेडल देने के बाद अब चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने अपना संदेश दिया. अपने संदेश में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पास आउट हुए जेंटलमैन कैडेट को बधाई दी.
देश को मिले 331 जांबाज सैन्य अफसर: सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पास आउट होने वाले मित्र देशों के 42 GC को भी बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना के अफसर बनने जा रहे जेंटलमैन कैडेट को भी शुभकामनाएं दी. सेना अध्यक्ष ने सेना के अफसर के रूप में शुरू होने जा रहे सफर में खुद में निरंतर सुधार की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि देश की सेवा और सुरक्षा सर्वोपरि है. इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए.
इन्हें मिले सम्मान: AUO मिहिर बनर्जी को स्वार्ड ऑफ ऑनर मिला. प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जेंटलमैन कैडेट SUO अभिमन्यु सिंह को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. AUO मिहिर बनर्जी ने ऑर्डर ऑफ मेरिट में सिल्वर मेडर प्राप्त किया. SUO कमलप्रीत सिंह को तीसरे स्थान के लिए कांस्य पदक मिला. टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में BUO सूर्यभान सिंह को सिल्वर मेडल मिला.
ये भी पढ़ें: IMA POP 2023: दुश्मनों को धूल चटाने के लिए तैयार देश के 331 जांबाज, आज ले रहे हैं देश रक्षा की शपथ
यूपी के सबसे ज्यादा जेंटलमैन कैडेट्स: आज आईएमए की पासिंग आउट परेड से सैन्य अफसर बनने वालों में सबसे ज्यादा 63 जेंटलमैन कैडेट्स उत्तर प्रदेश से रहे. दूसरा नंबर 33 जेंटलमैन कैडेट के साथ बिहार का रहा. तीसरे नंबर पर हरियाणा 32 जेंटलमैन कैडेट के साथ रहा. चौथे नंबर पर 26 जेंटलमैन कैडेट के साथ महाराष्ट्र और पांचवें नंबर पर 25 जेंटलमैन कैडेट के साथ उत्तराखंड रहा.
सेना में दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व इस प्रकार रहा. तमिलनाडु से 8 जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बने. आंध्र प्रदेश से 1 सैन्य अधिकारी बना. कर्नाटक से 11 जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बने. तेलंगाना से 3, केरल से 5 जेंटलमैन कैडेट सैन्य अफसर बने हैं.
राजस्थान से 19, पंजाब से 23, मध्य प्रदेश से 19, दिल्ली से 12, जम्मू और कश्मीर से 6, हिमाचल प्रदेश से 17, पश्चिम बंगाल के 3, झारखंड के 8, मणिपुर का 1, असम का 1 गुजरात के 2, चंडीगढ़ का 1, उड़ीसा के 2, पुडुचेरी का 1, अरुणाचल के 8, छत्तीसगढ़ के 5 और त्रिपुरा का 1 जेंटलमैन कैडेट पासिंग आउट परेड में शामिल रहे.