भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. के. लोहानी ने कहा कि 31 मई को हुए ब्रजराजनगर उपचुनाव (Counting of Brajrajnagar bypoll) के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. दिसंबर 2021 में बीजद विधायक किशोर मोहंती की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में कुल 2,14,878 पात्र मतदाताओं में से 71.53 प्रतिशत (1,53,716) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
इससे पहले गुरुवार को उन्होंने कहा था कि कुल 20 राउंड की मतगणना सुबह आठ बजे झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. इसके दोपहर बाद तीन बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है. लोहानी ने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी और कुल 14 मतगणना टेबल होंगे जिनमें से प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी होंगे. कुल 60 मतगणनाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
सीईओ ने कहा कि उम्मीदवारों को मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए एजेंट को शामिल करने की अनुमति दी जाएगी. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक और एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक आवंटित किया जाएगा. लोहानी ने कहा कि मतगणना के प्रत्येक दौर के बाद रुझान घोषित किए जाएंगे. इस बार मैदान में कुल 11 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग
(पीटीआई-भाषा)