ETV Bharat / bharat

रांची में पार्षद पति की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 8:04 AM IST

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अपराधियों ने शनिवार को रिंकू खान नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकंड स्ट्रीट के पास बाइक से जा रहे रिंकू खान पर बाइक सवार दो अपराधियों अंधाधुंध फायरिंग की. जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात कही जा रही है.

रांची में पार्षद पति की गोली मार कर हत्या
रांची में पार्षद पति की गोली मार कर हत्या

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अपराधियों ने शनिवार को रिंकू खान नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. गोलीबारी में मारे गए रिंकू खान वार्ड नंबर 17 के पार्षद शबाना खान के पति हैं. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकंड स्ट्रीट के पास बाइक से जा रहे रिंकू खान पर बाइक सवार दो अपराधियों अंधाधुंध फायरिंग की. अपराधियों की ओर से चलाई गई चार गोलियों में से तीन गोलियां रिंकू को लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. रिंकू को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रिंकू खान को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. अब तक हत्याकांड की वजह सामने नहीं आई है. रमजान के महीने में हिंदपीढ़ी जैसे इलाके में हुई हत्या से आम लोगों में दहशत का माहौल है.

रांची में पार्षद पति की गोली मार कर हत्या

रेकी कर मारी गई गोली : पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया, जब रिंकू हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला निवासी बिल्डर मुर्शीद के घर से निकलकर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात के वक्त रिंकू खान के साथ नौशाद नाम का युवक भी था, जो स्कूटी चला रहा था. गोली मारे जाने के बाद वह गिर गए. इसके बाद नौशाद सहित अन्य स्थानीय लोगों ने उठाया और एक कार से आलम नर्सिंग होम ले गए. यहां से मेडिका रेफर किया गया, हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

जांच के लिए एसआईटी का गठनः घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित सैकड़ों लोग मेडिका अस्पताल पहुंचे. वहां से शव के साथ पूरा हुजूम गुदड़ी स्थित घर लौटा. लोग आक्रोशित हैं, इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इधर, एसएसपी ने घटना की जांच और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया है.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका : फिलहाल हत्या के पीछे जमीन का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है. चर्च रोड की जमीन का विवाद होने की जानकारी पुलिस को मिली है. हालांकि कई पहलुओं पर पुलिस छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि रिंकू अक्सर गुदड़ी स्थित कार्यालय में रहा करते थे. लेकिन शनिवार को वह हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला स्थित मुर्शीद के घर के लिए शाम साढ़े चार बजे नौशाद के साथ स्कूटी से निकले थे.

ये भी पढ़ें- विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मुर्शीद से उन्हें किसी कारोबार का पैसे लेना था. रिंकू ने मुर्शीद के घर पर ही इफ्तार की. इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे वहां से निकले. इस दौरान रेकी करते हुए अपराधियों ने पीछे से गोली मारी. गिरने के बाद सीने में भी गोलियां उतार दी गईं. इधर, घटना स्थल पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार, साइबर डीएसपी यशोधरा हिंदपीढ़ी थाना, लोअर बाजार, डेली मार्केट सहित कई थानों की पुलिस पहुंची और छानबीन की. हत्यारों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अपराधियों ने शनिवार को रिंकू खान नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. गोलीबारी में मारे गए रिंकू खान वार्ड नंबर 17 के पार्षद शबाना खान के पति हैं. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकंड स्ट्रीट के पास बाइक से जा रहे रिंकू खान पर बाइक सवार दो अपराधियों अंधाधुंध फायरिंग की. अपराधियों की ओर से चलाई गई चार गोलियों में से तीन गोलियां रिंकू को लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. रिंकू को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रिंकू खान को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. अब तक हत्याकांड की वजह सामने नहीं आई है. रमजान के महीने में हिंदपीढ़ी जैसे इलाके में हुई हत्या से आम लोगों में दहशत का माहौल है.

रांची में पार्षद पति की गोली मार कर हत्या

रेकी कर मारी गई गोली : पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया, जब रिंकू हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला निवासी बिल्डर मुर्शीद के घर से निकलकर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात के वक्त रिंकू खान के साथ नौशाद नाम का युवक भी था, जो स्कूटी चला रहा था. गोली मारे जाने के बाद वह गिर गए. इसके बाद नौशाद सहित अन्य स्थानीय लोगों ने उठाया और एक कार से आलम नर्सिंग होम ले गए. यहां से मेडिका रेफर किया गया, हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

जांच के लिए एसआईटी का गठनः घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित सैकड़ों लोग मेडिका अस्पताल पहुंचे. वहां से शव के साथ पूरा हुजूम गुदड़ी स्थित घर लौटा. लोग आक्रोशित हैं, इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इधर, एसएसपी ने घटना की जांच और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया है.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका : फिलहाल हत्या के पीछे जमीन का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है. चर्च रोड की जमीन का विवाद होने की जानकारी पुलिस को मिली है. हालांकि कई पहलुओं पर पुलिस छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि रिंकू अक्सर गुदड़ी स्थित कार्यालय में रहा करते थे. लेकिन शनिवार को वह हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला स्थित मुर्शीद के घर के लिए शाम साढ़े चार बजे नौशाद के साथ स्कूटी से निकले थे.

ये भी पढ़ें- विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मुर्शीद से उन्हें किसी कारोबार का पैसे लेना था. रिंकू ने मुर्शीद के घर पर ही इफ्तार की. इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे वहां से निकले. इस दौरान रेकी करते हुए अपराधियों ने पीछे से गोली मारी. गिरने के बाद सीने में भी गोलियां उतार दी गईं. इधर, घटना स्थल पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार, साइबर डीएसपी यशोधरा हिंदपीढ़ी थाना, लोअर बाजार, डेली मार्केट सहित कई थानों की पुलिस पहुंची और छानबीन की. हत्यारों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.