कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र की हत्या कर देता है. संरचनात्मक भ्रष्टाचार लोकतंत्र को नष्ट कर देता है. अगर सरकार की मदद से अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है तो यह लोकतंत्र के ताबूत में आखिरी कील की तरह है.
उन्हेंने कहा कि सोचिए उस राज्यपाल पर क्या बीती होगी जो एक किसान का बेटा है. देश के अंदर 10 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रूपए मिल रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसानों को यह नहीं मिला क्योंकि किसी ने हस्ताक्षर नहीं किए, जानकारी नहीं दी.