मुंबई : देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,318 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में 60 और पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं. अब तक पुणे पुलिस के 27 अधिकारी और 158 कर्मचारियों सहित कुल 185 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं.
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय में कार्यरत लगभग 68 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीबीआई ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को बीकेसी कार्यालय में कार्यरत 235 लोगों की कोविड-19 जांच करने के लिये कहा था. इन 235 लोगों में 68 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जांच कराने वालों में अधिकारी भी शामिल थे. संक्रमितों को घर पर पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया है.
महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में 60 और पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं. अब तक पुणे पुलिस के 27 अधिकारी और 158 कर्मचारियों सहित कुल 185 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं.
दिल्ली में 20,181 मामले
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं. लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है. इनमें से 25,909 गृह पृथकवास में हैं.
केरल में 5,944 नए केस दर्ज
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,70,179 हो गई जबकि 242 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,547 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. मौत के नए मामलों में 209 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 33 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 1,219 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एर्नाकुलम में 1,214 और कोझिकोड़ में 580 नए मामले सामने आए.
वहीं, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के 23 और मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 328 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा 16 लोग कम जोखिम वाले देशों से आये हैं जबकि चार लोग उच्च जोखिम वाले देशों से आये हैं.
कर्नाटक में 8,906 नए मामले
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 8,906 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,39,958 हो गई, जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,366 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 508 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 38,507 हो गई है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 7,113 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई.
बंगाल में कोविड-19 के 18,802 नए मामले
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 18,802 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,30,759 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया गया कि कोविड-19 के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 19,883 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया कि कोलकाता में 7,337 नये मामले सामने आए जबकि उत्तर 24 परगना में 3,286 मामले दर्ज किए गए. राज्य में संक्रमण दर 29.60 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की दर 95.27 प्रतिशत हो गई है.
मध्य प्रदेश में 1,572 नए मामले
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,572 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,99,287 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है. हालांकि अब तक कुल 10,536 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. प्रदेश में वर्तमान में 5,038 उपचाराधीन मरीज हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 166 लोग स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 7,83,713 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को 3,21,919 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई. कुल मिलाकर टीके की अब तक 10,55,69,662 खुराकें दी जा चुकी हैं.
यूपी में संक्रमण के 6,411 नए मामले, छह मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,411 नये मामले सामने आए हैं, जिसे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,29,870 हो गई है, वहीं छह मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 22,924 हो गयी है. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,411 नये संक्रमित पाये जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,29,870 हो गई है. इस समय राज्य में 18,551 मरीजों का उपचार चल रहा है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के 4108 नये मामले
राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4108 नये मामले सामने आये जबकि इसके दो और मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में 4108 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिनमें जयपुर के 1866, जोधपुर के 515, उदयपुर के 225, अजमेर के 191, अलवर के 167, बीकानेर के 149, भरतपुर के 144 एवं कोटा के 107 लोग हैं. विभाग के अनुसार राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढकर 14,166 हो गई है जबकि शनिवार को 227 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से भी मुक्त हुए.