नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,327 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,92,088 हुई. 108 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,656 हो गई है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,80,304 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,54,128 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 1,94,97,704 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,06,92,677 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,51,935 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
पढ़ें :- चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करने को कहा
24 घंटे में मिज़ोरम कोरोना को कोई नया मामला नहीं
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,428 है ,जिसमें 14 सक्रिय मामले, 4,404 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं.