ETV Bharat / bharat

corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं. और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

corona cases in India
पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं. और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख 50 हजार 377 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 66 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,86,066 लोगों की जान गई है.

अब तक 156 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 156 करोड़ 76 लाख 15 हजार 454 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमीक्रोन के 7,743 केस दर्ज

देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 7 हजार 7 सौ 43 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ओडिशा में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 11,177 नए मामले सामने आए जो शनिवार के मुकाबले 321 ज्यादा हैं. वहीं महामारी से बीते 24 घंटों में तीन और मरीजों की जान भी गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. पिछले साल 26 मई के बाद पहली बार दैनिक संक्रमण 11,000 का आंकड़ा पार कर गया जब 11,623 मामले दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, डाक टिकट जारी करेगा केंद्र

बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,33,912 हो गई है. इसके मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान तीन और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 8,481 हो गई. सुंदरगढ़, गंजम और नयागढ़ जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है. बुलेटिन में कहा गया कि 53 मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हुई है. संक्रमित नए मरीजों में कम से कम 1,016 बच्चे हैं.

(इनपुट-भाषा)

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं. और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख 50 हजार 377 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 66 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,86,066 लोगों की जान गई है.

अब तक 156 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 156 करोड़ 76 लाख 15 हजार 454 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमीक्रोन के 7,743 केस दर्ज

देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 7 हजार 7 सौ 43 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ओडिशा में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 11,177 नए मामले सामने आए जो शनिवार के मुकाबले 321 ज्यादा हैं. वहीं महामारी से बीते 24 घंटों में तीन और मरीजों की जान भी गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. पिछले साल 26 मई के बाद पहली बार दैनिक संक्रमण 11,000 का आंकड़ा पार कर गया जब 11,623 मामले दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, डाक टिकट जारी करेगा केंद्र

बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,33,912 हो गई है. इसके मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान तीन और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 8,481 हो गई. सुंदरगढ़, गंजम और नयागढ़ जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है. बुलेटिन में कहा गया कि 53 मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हुई है. संक्रमित नए मरीजों में कम से कम 1,016 बच्चे हैं.

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jan 16, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.