ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:05 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 70 साल में मिली स्वास्थ्य संरचना की विरासत पर्याप्त नहीं, राजनीति न करें : कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में आज कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर सुनवाई की गई. कोर्ट ने कहा कि कोविड पीड़ित की शिकायत के खिलाफ कार्रवाई हुई तो यह अदालत की अवमानना होगी. इसके अलावा शीर्ष अदालत ने एक सख्त टिप्पणी में यह भी कहा कि विगत 70 साल में स्वास्थ्य अवसंरचना की, जो विरासत मिली है, वह अपर्याप्त है और देश में स्थिति खराब है.

2. चुनाव खत्म कोविड शुरू : बंगाल बंद, केवल पांच घंटे ही खुलेंगी आवश्यक दुकानें

कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.नए दिशा- निर्देशों के अनुसार कुछ ही घंटों तक खुलेंगी दुकाने.

3. कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्‍य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्‍तर पर आ रहे हैं. अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की कमी हो रही है.

4. 'न्यायाधीशों की मौखिक टिप्पणी पर खबर प्रसारण से मीडिया को रोका जाए'

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव कराने को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी. इस पर आयोग ने कोर्ट का रुख किया कि न्यायाधीशों की मौखिक टिप्पणी को मीडिया में रिपोर्टिंग करने से रोका जाए. आयोग की ये अपील कोर्ट ने खारिज कर दी.

5. टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, हरियाणा में हुआ अंतिम संस्कार

जाने माने न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. रोहित सरदाना के निधन की खबर मिलते ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोहित का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया. रोहित सरदाना काफी लंबे समय से टीवी पत्रकारिता से जुड़े हुए थे. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

6. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में जीता का भरोसा जताया

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के नतीजे 2 मई को आने हैं. एग्जिट पोल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं को भरोसा है कि जीत उनकी पार्टी की होगी.

7. कोरोना से निपटने लिए सशस्त्र बलों को मिली आपातकालीन वित्तीय शक्ति : रक्षा मंत्री

कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए इसके खिलाफ देशव्यापी लड़ाई में अपने प्रयास तेज करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां प्रदान की हैं.

8. कोरोना : तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में वैक्सीन सप्लाई की अनिश्चित, टीकाकरण योजना टली

कोविड-19 टीका की आपूर्ति पर अनिश्चितता के बीच तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर की सरकार ने शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का एक मई से होने वाला व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया है. तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार वर्तमान स्टॉक के साथ पहले से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को जारी रखेगी. वही जम्मू-कश्मीर की सरकार ने कहा कि टीका की आपूर्ति मिलने के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

9. स्वतंत्र प्रेस के समर्थक थे सोराबजी, लोकतंत्र के प्रति रहे कटिबद्ध : सीजेआई

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने प्रसिद्ध न्यायविद एवं पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कटिबद्ध तथा प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक थे. सोराबजी का आज सुबह दक्षिणी दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में कोविड-19 की वजह से निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्री और दो पुत्र हैं.

10. कोरोना से हुईं दो लाख मौतें, जवाबदेही 'जीरो' : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कोरोना से होनी वाली मौतों को लेकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि कोरोना के कारण अबतक दो लाख से ज्यादा मौतें हुई है फिर भी जवाबदेही जीरो है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 70 साल में मिली स्वास्थ्य संरचना की विरासत पर्याप्त नहीं, राजनीति न करें : कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में आज कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर सुनवाई की गई. कोर्ट ने कहा कि कोविड पीड़ित की शिकायत के खिलाफ कार्रवाई हुई तो यह अदालत की अवमानना होगी. इसके अलावा शीर्ष अदालत ने एक सख्त टिप्पणी में यह भी कहा कि विगत 70 साल में स्वास्थ्य अवसंरचना की, जो विरासत मिली है, वह अपर्याप्त है और देश में स्थिति खराब है.

2. चुनाव खत्म कोविड शुरू : बंगाल बंद, केवल पांच घंटे ही खुलेंगी आवश्यक दुकानें

कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.नए दिशा- निर्देशों के अनुसार कुछ ही घंटों तक खुलेंगी दुकाने.

3. कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्‍य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्‍तर पर आ रहे हैं. अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की कमी हो रही है.

4. 'न्यायाधीशों की मौखिक टिप्पणी पर खबर प्रसारण से मीडिया को रोका जाए'

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव कराने को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी. इस पर आयोग ने कोर्ट का रुख किया कि न्यायाधीशों की मौखिक टिप्पणी को मीडिया में रिपोर्टिंग करने से रोका जाए. आयोग की ये अपील कोर्ट ने खारिज कर दी.

5. टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, हरियाणा में हुआ अंतिम संस्कार

जाने माने न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. रोहित सरदाना के निधन की खबर मिलते ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोहित का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया. रोहित सरदाना काफी लंबे समय से टीवी पत्रकारिता से जुड़े हुए थे. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

6. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में जीता का भरोसा जताया

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के नतीजे 2 मई को आने हैं. एग्जिट पोल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं को भरोसा है कि जीत उनकी पार्टी की होगी.

7. कोरोना से निपटने लिए सशस्त्र बलों को मिली आपातकालीन वित्तीय शक्ति : रक्षा मंत्री

कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए इसके खिलाफ देशव्यापी लड़ाई में अपने प्रयास तेज करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां प्रदान की हैं.

8. कोरोना : तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में वैक्सीन सप्लाई की अनिश्चित, टीकाकरण योजना टली

कोविड-19 टीका की आपूर्ति पर अनिश्चितता के बीच तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर की सरकार ने शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का एक मई से होने वाला व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया है. तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार वर्तमान स्टॉक के साथ पहले से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को जारी रखेगी. वही जम्मू-कश्मीर की सरकार ने कहा कि टीका की आपूर्ति मिलने के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

9. स्वतंत्र प्रेस के समर्थक थे सोराबजी, लोकतंत्र के प्रति रहे कटिबद्ध : सीजेआई

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने प्रसिद्ध न्यायविद एवं पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कटिबद्ध तथा प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक थे. सोराबजी का आज सुबह दक्षिणी दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में कोविड-19 की वजह से निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्री और दो पुत्र हैं.

10. कोरोना से हुईं दो लाख मौतें, जवाबदेही 'जीरो' : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कोरोना से होनी वाली मौतों को लेकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि कोरोना के कारण अबतक दो लाख से ज्यादा मौतें हुई है फिर भी जवाबदेही जीरो है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.