नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 37,593 नए मामले दर्ज हुए, जिसमें केरल में संक्रमण की सर्वाधिक संख्या 24,296 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को 648 नई मौतों के बाद कुल संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
देश में कुल मामले 3,25,12,366 हो गये हैं, जिसमें 3,22,327 सक्रिय मामले शामिल हैं. सक्रिय मामले अब कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं. पिछले 24 घंटों में 34,169 उपराचाधीन मरीजों के साथ कुल संख्या बढ़कर 3,17,54,281 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.67 फीसदी रिकार्ड की गई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 24 अगस्त तक कुल 51,11,84,547 नमूनों की जांच की गई थी. इनमें से कल 17,92,755 नमूनों की जांच की गई है.
सकारात्मकता का साप्ताहिक दर वर्तमान में 1.92 प्रतिशत है, जो पिछले 61 दिनों में तीन प्रतिशत से कम रिकार्ड किया गया है. वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 2.10 प्रतिशत है, जो पिछले 30 दिनों में तीन प्रतिशत से कम है.