ETV Bharat / bharat

टूटा रिकार्ड : पिछले 24 घंटे में मिले एक लाख से ज्यादा मामले, 478 मौतें - कोविड-19 के संक्रमण

कोरोना का टूटा रिकार्ड
कोरोना का टूटा रिकार्ड
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:25 PM IST

22:22 April 05

कर्नाटक के कोलार जिले के एक गांव में अनाथालय के 27 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

22:20 April 05

हिमाचल में मिला कोरोना के यूके स्ट्रेन का मामला  

कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर हिमाचल के लिए एक बुरी खबर है. प्रदेश में पहली बार कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. इसकी रिपोर्ट एनसीडीसी दिल्ली की लैब से आ गई है. दिल्ली की एनसीडीसी यानी नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल लैब में सोलन की महिला डॉक्टर का सैंपल भेजा गया था. ये सैंपल 12 मार्च को भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है.

हालांकि सोलन की ये महिला डॉक्टर स्वस्थ हैं. उन्हें कोरोना की दोनों डोज मिल चुकी थी, लेकिन वे पॉजिटिव आई थीं. सोलन से उनका सैंपल दिल्ली भेजा गया था. इसी तरह एक सैंपल देहरा से भी गया था. देहरा का युवक यूके से लौटा था, हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है. इस तरह प्रदेश में यूके स्ट्रेन का एक मामला हो गया है. अभी दिल्ली में हिमाचल से जीनों सिक्वेंस के 5 सौ से अधिक सैंपल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है.

यूके स्ट्रेन अभी तक हिमाचल में नहीं आया था. कोरोना की दूसरी लहर आने से प्रदेश में संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कल ही हिमाचल में संक्रमण से दस लोगों की मौत हुई है. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि आने वाले समय में और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. 

16:44 April 05

सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में ढील देने के साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट देने की मांग की जिससे टीके सभी के लिए उपलब्ध कराए जा सकें. उन्होंने पत्र में लिखा कि यदि ऐसा होता है तो दिल्ली सरकार 3 महीने के भीतर दिल्ली के सभी नागरिकों का टीकाकरण कर सकेगी.

15:01 April 05

एच डी देवगौड़ा की हालत में सुधार

पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा को 31 मार्च को संक्रमण के चलते मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद से उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है. 

10:27 April 05

अभिनेता अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती

अभिनेता अक्षय कुमार के डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को अभिनेता कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी. 

10:25 April 05

118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई

मध्यप्रदेश के सागर जिले के सदरपुर गांव में रहने वाली 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है. तुलसाबाई कोरोना का टीका लगाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला हैं. कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद  तुलसाबाई ने बुंदेली बोली में कहा कि 'हमने लगवाओ टीका, सो सब लगवाओ' कुछ दिक्कत नइयां. तुलसाबाई ने अपनी इन शब्दों से पूरे देश के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया है.

10:22 April 05

सीएम योगी ने ली कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. अस्पताल की नर्सिंग अफसर सिस्टर रश्मि जीत सिंह ने योगी को कोवैक्सीन का टीका लगाया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी.

10:20 April 05

अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित

अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित
अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित

अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किए गए अभिनेता एजाज खान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इस जांच में शामिल अधिकारियों को भी कोरोना का टेस्ट करवाना होगा.

10:18 April 05

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों और सभी कर्मियों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि परिसर में मौजूद सभी हॉस्टल, लाइब्रेरी, कैंटीन दुकाने, ढाबे समेत अन्य सभी सार्वजनिक जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है.

 सभी हॉस्टल, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, स्कूल बिल्डिंग डॉक्टर बी आर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी समेत सभी बिल्डिंग और पब्लिक प्लेसेस समेत शॉपिंग कंपलेक्स यहां तक की सड़क पर घूमने के दौरान भी मास्क लगाना अनिवार्य है. 

इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद सभी दुकानों कैंटीन में काम कर रहे कर्मियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है. यूनिवर्सिटी की तरफ से सख्ती से यह दिशा निर्देश सभी कर्मियों और छात्रों को दिए गए हैं, साथ ही कैंपस में मौजूद टीचर, प्रोफेसर और सिक्योरिटी गार्ड को यह निर्देश दिया गया है, कि वह इन नियमों का पालन करवाएं और यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.
 

07:02 April 05

कोरोना वायरस अपडेट

नई दिल्ली : पिछले 6 महीने के दौरान कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए है. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है.  

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है. देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के इस दौर से निपटने के लिए राज्यों को कड़े और व्यापक कदम उठाने होंगे. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उन्होंने पांच स्तरीय रणनीति-टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड व्यवहार और टीकाकरण को गंभीरता और प्रतिबद्धता से लागू करने का सुझाव दिया. 

ये सुझाव उन्होंने देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिये. उन्होंने महामारी के सतत प्रबंधन और इस सिलसिले में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की जरूरत पर भी बल दिया.

इस समीक्षा बैठक में एक प्रस्तुति भी दी गई, जिसके मुताबिक देश में कुल संक्रमित मामलों में 91 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी 10 राज्यों की है और इन्हीं राज्यों में कोविड-19 से सर्वाधिक मौतें भी हुई हैं.

बाद में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, देश भर में कोविड-19 और इसके खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. इस वैश्विक महामारी से लड़ाई के प्रभावी तरीके के रूप में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड से बचाव संबंधी सावधानियों और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति के महत्व को दोहराया. 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कोविड-19 महामारी के अनुरूप व्यवहार करने मसलन शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत स्वचछता पर जोर देने के साथ ही कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

22:22 April 05

कर्नाटक के कोलार जिले के एक गांव में अनाथालय के 27 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

22:20 April 05

हिमाचल में मिला कोरोना के यूके स्ट्रेन का मामला  

कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर हिमाचल के लिए एक बुरी खबर है. प्रदेश में पहली बार कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. इसकी रिपोर्ट एनसीडीसी दिल्ली की लैब से आ गई है. दिल्ली की एनसीडीसी यानी नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल लैब में सोलन की महिला डॉक्टर का सैंपल भेजा गया था. ये सैंपल 12 मार्च को भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है.

हालांकि सोलन की ये महिला डॉक्टर स्वस्थ हैं. उन्हें कोरोना की दोनों डोज मिल चुकी थी, लेकिन वे पॉजिटिव आई थीं. सोलन से उनका सैंपल दिल्ली भेजा गया था. इसी तरह एक सैंपल देहरा से भी गया था. देहरा का युवक यूके से लौटा था, हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है. इस तरह प्रदेश में यूके स्ट्रेन का एक मामला हो गया है. अभी दिल्ली में हिमाचल से जीनों सिक्वेंस के 5 सौ से अधिक सैंपल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है.

यूके स्ट्रेन अभी तक हिमाचल में नहीं आया था. कोरोना की दूसरी लहर आने से प्रदेश में संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कल ही हिमाचल में संक्रमण से दस लोगों की मौत हुई है. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि आने वाले समय में और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. 

16:44 April 05

सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में ढील देने के साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट देने की मांग की जिससे टीके सभी के लिए उपलब्ध कराए जा सकें. उन्होंने पत्र में लिखा कि यदि ऐसा होता है तो दिल्ली सरकार 3 महीने के भीतर दिल्ली के सभी नागरिकों का टीकाकरण कर सकेगी.

15:01 April 05

एच डी देवगौड़ा की हालत में सुधार

पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा को 31 मार्च को संक्रमण के चलते मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद से उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है. 

10:27 April 05

अभिनेता अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती

अभिनेता अक्षय कुमार के डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को अभिनेता कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी. 

10:25 April 05

118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई

मध्यप्रदेश के सागर जिले के सदरपुर गांव में रहने वाली 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है. तुलसाबाई कोरोना का टीका लगाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला हैं. कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद  तुलसाबाई ने बुंदेली बोली में कहा कि 'हमने लगवाओ टीका, सो सब लगवाओ' कुछ दिक्कत नइयां. तुलसाबाई ने अपनी इन शब्दों से पूरे देश के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया है.

10:22 April 05

सीएम योगी ने ली कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. अस्पताल की नर्सिंग अफसर सिस्टर रश्मि जीत सिंह ने योगी को कोवैक्सीन का टीका लगाया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी.

10:20 April 05

अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित

अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित
अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित

अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किए गए अभिनेता एजाज खान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इस जांच में शामिल अधिकारियों को भी कोरोना का टेस्ट करवाना होगा.

10:18 April 05

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों और सभी कर्मियों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि परिसर में मौजूद सभी हॉस्टल, लाइब्रेरी, कैंटीन दुकाने, ढाबे समेत अन्य सभी सार्वजनिक जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है.

 सभी हॉस्टल, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, स्कूल बिल्डिंग डॉक्टर बी आर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी समेत सभी बिल्डिंग और पब्लिक प्लेसेस समेत शॉपिंग कंपलेक्स यहां तक की सड़क पर घूमने के दौरान भी मास्क लगाना अनिवार्य है. 

इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद सभी दुकानों कैंटीन में काम कर रहे कर्मियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है. यूनिवर्सिटी की तरफ से सख्ती से यह दिशा निर्देश सभी कर्मियों और छात्रों को दिए गए हैं, साथ ही कैंपस में मौजूद टीचर, प्रोफेसर और सिक्योरिटी गार्ड को यह निर्देश दिया गया है, कि वह इन नियमों का पालन करवाएं और यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.
 

07:02 April 05

कोरोना वायरस अपडेट

नई दिल्ली : पिछले 6 महीने के दौरान कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए है. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है.  

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है. देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के इस दौर से निपटने के लिए राज्यों को कड़े और व्यापक कदम उठाने होंगे. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उन्होंने पांच स्तरीय रणनीति-टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड व्यवहार और टीकाकरण को गंभीरता और प्रतिबद्धता से लागू करने का सुझाव दिया. 

ये सुझाव उन्होंने देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिये. उन्होंने महामारी के सतत प्रबंधन और इस सिलसिले में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की जरूरत पर भी बल दिया.

इस समीक्षा बैठक में एक प्रस्तुति भी दी गई, जिसके मुताबिक देश में कुल संक्रमित मामलों में 91 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी 10 राज्यों की है और इन्हीं राज्यों में कोविड-19 से सर्वाधिक मौतें भी हुई हैं.

बाद में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, देश भर में कोविड-19 और इसके खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. इस वैश्विक महामारी से लड़ाई के प्रभावी तरीके के रूप में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड से बचाव संबंधी सावधानियों और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति के महत्व को दोहराया. 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कोविड-19 महामारी के अनुरूप व्यवहार करने मसलन शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत स्वचछता पर जोर देने के साथ ही कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Apr 5, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.