जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए जयपुर में आईपीएल मैच के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बीते 24 घंटे में राजस्थान में 547 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से 135 मामले जयपुर में सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जयपुर और झालावाड़ में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है.
राजस्थान में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के पार जा पहुंचा. प्रदेश में सबसे ज्यादा 135 कोरोना संक्रमित जयपुर में मिले. इसके अलावा अजमेर में 18, अलवर में 50, बांसवाड़ा में 5, भरतपुर में 69, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 32, बूंदी में 5, चित्तौड़गढ़ में 20, चुरू में 1, दौसा में 11, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 9 मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें. Corona In India: देश में कोरोना की थम नहीं रही रफ्तार, दर्ज हुए 7 हजार से ज्यादा केस
इसके अलावा श्रीगंगानगर में 7, हनुमानगढ़ में 3, जैसलमेर में 5, जालोर में 8, झालावाड़ में 7, झुंझुनू में 2, जोधपुर में 42, नागौर में 46, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 5, राजसमंद में 12, सवाई माधोपुर में 9, सीकर में 19 और उदयपुर में 22 पॉजिटिव मरीज सामने आए. जबकि बाड़मेर और करौली जिलों में अभी तक कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जयपुर और झालावाड़ में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. अप्रैल महीने में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 24 हो गया है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मानें तो अब तक कोरोना से जितनी भी मौत हुई है, वो मरीज पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से अभी हालात कंट्रोल में है, लेकिन लापरवाही संक्रमण बढ़ा सकती है. प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 2858 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 781 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अलवर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, झालावाड़, जोधपुर, नागौर और उदयपुर में भी एक्टिव केस 100 का आंकड़ा पार कर चुका है.