ETV Bharat / bharat

Corona New Variant Omicron : मध्य प्रदेश में 50 फीसद क्षमता से खुलेंगे स्‍कूल, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी निगरानी

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:49 PM IST

Corona New Variant Omicron को देखते हुए शिवराज सरकार ने स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब दोबारा से स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे. ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. रविवार को बुलाई गई आपात बैठक में सीएम शिवराज ने कई जरूरी फैसले लिए हैं.

Corona New Variant Omicron etv bharat
Corona New Variant Omicron etv bharat

भोपाल : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona New Variant Omicron) ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि अब मध्य प्रदेश में दोबारा से स्कूल सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे. ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. एमपी में यह व्यवस्था सोमवार से शुरू हो जाएगी. कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोम' (Corona New Variant Omicron) को देखते हुए सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है. पिछली बार जैसी गलतियां ना हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आपात बैठक बुलाई (CM Shivraj Corona Emergency Meeting) और जरूरी निर्देश दिए गए.

आपात बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश
कोरोना को लेकर बुलाई गई आपात बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पिछले 1 महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से मध्य प्रदेश में आने वाले लोगों की लिस्टिंग होगी, और सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी, संदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. सभी की जीनोम फ्रीक्वेंसी को तेज किया जाएगा. शिवराज ने सभी दवाइयां, जरूरी इंजेक्शन, ऑक्सीजन का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रेमडीसीविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में रखे जाएंगे.

सीएम ने जनता से असावधानी न बरतने की अपील की. उन्होंने कहा, 'संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जो नियम हैं, उनका पालन अवश्य करें. सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. हमारी कोशिश रहेगी की तीसरी लहर न आए'.

50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
छात्रों की उपस्थिति को लेकर सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अब 100 फीसदी की जगह 50% तादाद के साथ ही स्कूल संचालित हों. ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं करेंगे, वह जारी रहेंगी. यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रमुख रूप से हमारे दो शहर भोपाल और इंदौर से ही कुछ पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं. इनकी संख्या भी ऐसी नहीं है कि हमारे मन में डर पैदा करे, लेकिन सावधानी जरूरी है. हालातों की निगरानी की जा रही है.

पढ़ेंः कोविड के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' से बचना है तो उठाएं ये 10 कदम, इन 5 उपायों से करें तौबा

भोपाल : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona New Variant Omicron) ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि अब मध्य प्रदेश में दोबारा से स्कूल सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे. ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. एमपी में यह व्यवस्था सोमवार से शुरू हो जाएगी. कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोम' (Corona New Variant Omicron) को देखते हुए सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है. पिछली बार जैसी गलतियां ना हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आपात बैठक बुलाई (CM Shivraj Corona Emergency Meeting) और जरूरी निर्देश दिए गए.

आपात बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश
कोरोना को लेकर बुलाई गई आपात बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पिछले 1 महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से मध्य प्रदेश में आने वाले लोगों की लिस्टिंग होगी, और सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी, संदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. सभी की जीनोम फ्रीक्वेंसी को तेज किया जाएगा. शिवराज ने सभी दवाइयां, जरूरी इंजेक्शन, ऑक्सीजन का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रेमडीसीविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में रखे जाएंगे.

सीएम ने जनता से असावधानी न बरतने की अपील की. उन्होंने कहा, 'संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जो नियम हैं, उनका पालन अवश्य करें. सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. हमारी कोशिश रहेगी की तीसरी लहर न आए'.

50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
छात्रों की उपस्थिति को लेकर सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अब 100 फीसदी की जगह 50% तादाद के साथ ही स्कूल संचालित हों. ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं करेंगे, वह जारी रहेंगी. यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रमुख रूप से हमारे दो शहर भोपाल और इंदौर से ही कुछ पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं. इनकी संख्या भी ऐसी नहीं है कि हमारे मन में डर पैदा करे, लेकिन सावधानी जरूरी है. हालातों की निगरानी की जा रही है.

पढ़ेंः कोविड के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' से बचना है तो उठाएं ये 10 कदम, इन 5 उपायों से करें तौबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.