नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले (Corona Cases in India) अब डराने लगे हैं. देश में एक दिन में कोविज-19 संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण के मामलों में इजाफे की वजह महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड केसों की संख्या में वृद्धि है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 58,097 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोविड-19 के कुल मामले 35,018,358 हो गए हैं. वहीं, देश में कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन भी इस चिंता का विषय बन गया है.
ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 653 मामले हैं जबकि दिल्ली में 464 केस दर्ज किये गए हैं. ओमीक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं या अपने देश वापस चले गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से और 534 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस आकड़े को मिलाकर अब देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 15,389 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं तथा अब तक 3,43,21,803 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं.
इसके अलावा देश में अब भी संक्रमण के 2,14,004 सक्रिय मामले हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 13,88,647 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसे मिलाकर कल तक कुल 68,38,17,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, देश में व्यापक टीकाकरण अभियान के जरिये कुल 1,47,72,08,846 टीके की खुराकें दी जा चुकी है.
ओडिशा में कोरोना का कहर
राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), भुवनेश्वर के 31 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शैक्षणिक संस्थान के एक छात्रावास को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. छात्रावास के छात्र अंदर ही रहेंगे जबकि बाहरी लोगों को छात्रावास में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.