नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में भारत में 22,842 नए कोविड-19 के मामले और संक्रमण के कारण 244 मौतें हुई हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी. इनमें से केरल ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,217 नए मामले दर्ज किए और 121 मौतें हुईं.
मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड संक्रमण के 2,70,557 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 4,48,817 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 13 हजार 903 मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 25,930 मरीज ठीक होने के साथ, देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अब 3,30,94,529 हो गई है. जिसके अनुसार रिकवरी रेट 97.87 फीसदी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
देश ने साप्ताहिक सकारात्मकता दर (weekly positivity rate) 1.66 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो पिछले 100 दिनों में तीन प्रतिशत से कम है. देश में दैनिक सकारात्मकता दर (daily positivity rate) 1.80 प्रतिशत है, जो पिछले 34 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक 57.32 करोड़ कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं. देश ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 90.51 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.