श्रीनगर : देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. एक साल से लगातार कोरोना पूरी दुनिया को अपने आगोश में लिए है. इस मामले पर पीएम मोदी ने भी चिंता जताई है.
उन्होंने कहा कि अगर देश को कोरोना से जीतना है तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना होगा. वहीं, जम्मू और कश्मीर में भी कोरोना का खौफ बढ़ रहा है. लोगों में एक बार फिर दहशत छा गया है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. नवेद नजीर से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने सावधानी बरतने के तमाम उपाय बताए.
उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोन वायरस की नई लहर के उभरने के साथ ही कश्मीर घाटी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना वायरस की नई लहर ने अब न केवल आम लोगों में बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता के बीच भी चिंता पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि लोग इससे डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतें. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क जरुर लगाएं.