सबरीमाला : भगवान अय्यप्पा स्वामी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बाद अब केरल के सबरीमाला मंदिर परिसर में अस्थाई दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है.
अय्यप्पा स्वामी मंदिर में वार्षिक तीर्थ के दौरान सोमवार को एक उच्चस्तरीय समिति ने सभी तैयारियों की जायजा लिया और इस संबंध में फैसला किया.
अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण के. विजयन और पुलिस के विशेष अधिकारी बी. कृष्णकुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वार्षिक तीर्थ की तैयारियां एकदम सही चल रही हैं और मंदिर आने वाले दिनों में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार होगा.
बैठक में लिए गए तमाम महत्वपूर्ण फैसलों के अलावा समिति ने सन्नीधानम (मंदिर परिसर) और तीर्थ परिसर के संबंध में कोविड-19 के कड़े दिशानिर्देश तय किए.
बैठक के बाद त्रावणकोर देवस्व ओम बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल समिति ने दिशानिर्देशों में विस्तार किया है. श्रद्धालुओं के अलावा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/पदाधिकारी भी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. मंदिर परिसर, तीर्थ परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य होगा.
पढ़ें :- सबरीमाला मंदिर में वार्षिक तीर्थाटन शुरू, श्रद्धालुओं ने किए भगवान अयप्पा के दर्शन
उन्होंने कहा कि सबरीमाला में स्थित अस्थाई दुकानों के कर्मचारियों को भी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. दुकानों के संक्रमण मुक्त किए जाने का प्रमाणपत्र भी देना होगा.
सबरीमाला का दो महीने की अवधि वाला वार्षिक तीर्थ 16 नवंबर से शुरू हुआ है.