हैदराबाद : सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के सलाहकार राकेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना डेल्टा वेरिएंट वर्तमान में भारत में सबसे अधिक फैलने वाला वायरस है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और सीसीएमबी हैदराबाद द्वारा वाराणसी के आसपास के क्षेत्र में कोविड के नए रूपों को पहचानने के लिए संयुक्त रूप से शोध किया गया. शोध में पाया गया कि 36 प्रतिशत बी1,617.2 उर्फ डेल्टा वेरिएंट मौजूद था.
पढ़ें :- भारत में मिला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ब्रिटेन के अल्फा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक
दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले देखा गया कोरोना का नया वेरिएंट बी1.351 भी इसी इलाके में पाया गया था. हालांकि तेजी से फैलने वाले बी-1.617.2 वेरिएंट से निपटने के लिए खास फोकस है, लेकिन दूसरे वेरिएंट पर भी फोकस करने की जरूरत है.