ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोरोना के 84 फीसदी नए मरीज ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित नए मरीजों में 84 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि सोमवार को कोविड-19 के चार हजार से अधिक नए केस सामने आ सकते हैं.

satyendra jain
satyendra jain
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:26 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज थोड़ी देर में दिल्ली का जो हेल्थ बुलेटिन जारी होगा. उसमें कोविड-19 के नए चार हजार से अधिक केस आने की आशंका है. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर 6.5 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में अब जो भी केस आ रहे हैं, उसमें 84 फीसदी मामले ओमीक्रोन के हैं.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 10 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के आने के बाद दिल्ली में केस तेज़ी से बढ़े हैं. लेकिन राहत की बात है लोगों में इसके हल्के लक्षण हैं. ओमीक्रोन संक्रमित लोगों को हॉस्पिटल जाने की काफी कम आवश्यकता पड़ रही है. इससे पहले जब इतने केस होते थे, तब बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती होते थे. रविवार को अस्पताल में दिल्ली के 202 मरीज भर्ती थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 2 सालों का अनुभव बता रहा है कि मास्क पहनें और नियमों का पालन करें तो इससे बच सकते हैं. जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या दिल्ली में और पाबंदियां लगाई जाएंगी तो उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन ऐसा न हो कि केस और बढ़ जाए और स्थिति हाथ से निकल जाए. ऐसे में, हमें सावधानी और नियमों का पालन करना होगा.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि ओमीक्रोन जितनी तेजी से फैलता है, उतनी ही तेजी से डाउन भी जाता है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण साउथ अफ्रीका है, जहां ओमीक्रोन के केस जितनी तेजी से केस बढ़े, उतनी ही तेजी से नीचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में जो केस आ रहे हैं, उसमें 84 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन के हैं. उन्होंने उम्मीद जताई की ओमीक्रोन संक्रमण का पीक जनवरी से आगे नहीं जाएगा.

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज थोड़ी देर में दिल्ली का जो हेल्थ बुलेटिन जारी होगा. उसमें कोविड-19 के नए चार हजार से अधिक केस आने की आशंका है. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर 6.5 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में अब जो भी केस आ रहे हैं, उसमें 84 फीसदी मामले ओमीक्रोन के हैं.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 10 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के आने के बाद दिल्ली में केस तेज़ी से बढ़े हैं. लेकिन राहत की बात है लोगों में इसके हल्के लक्षण हैं. ओमीक्रोन संक्रमित लोगों को हॉस्पिटल जाने की काफी कम आवश्यकता पड़ रही है. इससे पहले जब इतने केस होते थे, तब बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती होते थे. रविवार को अस्पताल में दिल्ली के 202 मरीज भर्ती थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 2 सालों का अनुभव बता रहा है कि मास्क पहनें और नियमों का पालन करें तो इससे बच सकते हैं. जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या दिल्ली में और पाबंदियां लगाई जाएंगी तो उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन ऐसा न हो कि केस और बढ़ जाए और स्थिति हाथ से निकल जाए. ऐसे में, हमें सावधानी और नियमों का पालन करना होगा.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि ओमीक्रोन जितनी तेजी से फैलता है, उतनी ही तेजी से डाउन भी जाता है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण साउथ अफ्रीका है, जहां ओमीक्रोन के केस जितनी तेजी से केस बढ़े, उतनी ही तेजी से नीचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में जो केस आ रहे हैं, उसमें 84 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन के हैं. उन्होंने उम्मीद जताई की ओमीक्रोन संक्रमण का पीक जनवरी से आगे नहीं जाएगा.

पढ़ें : AIIMS के डॉक्टर बोले- ओमीक्रोन से घबराने की नहीं सावधानी की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.