लेह: लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,315 हो गई और संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई.
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से लेह में 85 और कारगिल में चार मामले सामने आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह में 104 और कारगिल में 44 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन मल्होत्रा का निधन
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अब तक 12,884 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं. संक्रमण के अब तक सामने आए कुल 14,315 मामलों में से लेह में 11,871 और कारगिल में 2,444 मामले सामने आए हैं.