बालासोर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे से एक पुरानी घटना की याद ताजा हो गई. ठीक 14 साल पहले ऐसी ही घटना यहां हुई थी जिसमें काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई. इस घटना में ट्रेन पटरी से उतर गई जिससे बड़ा हादसा हुआ था. बता दें कि 13 फरवरी 2009 को कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में कम से कम 16 यात्रियों की मौत हो गई और 161 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस की 13 बोगियां ओडिशा के जाजपुर जिले में पटरी बदलते समय पटरी से उतर गईं. यह हादसा शुक्रवार की रात हुआ था और संयोग देखिए कि ठीक चौदह साल बाद शुक्रवार की ही रात (2 जून, 2023) को फिर से वही एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा में पटरी से उतर गई. इस हादसे में 238 से अधिक लोग मारे गए. ओडिशा में बालासोर के बहानागा स्टेशन के पास हुए भीषण हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सैकड़ों यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 800 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
2009 में क्या हुआ था: तेज गति से चल रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन को पार करते ही पटरी से उतर गए. पटरी से उतरे 13 बोगियों में से 11 स्लीपर क्लास और दो जनरल थे. इस हादसे में ट्रेन का इंजन दूसरे ट्रैक पर चला गया. डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन से अलग हो गए. 13 में से एक बोगी दूसरी पर चढ़ गई थी. हादसा शाम 7:30 से 7:40 बजे के बीच हुआ था.