अनंतनाग : आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों द्वारा घर-घर तलाशी ली जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि उस इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों ने कोकेरनाग इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसकी वजह से इलाके में आने-जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सितंबर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाक इलाके में आतंकवादियों की सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई थी. इसमें 19 राष्ट्रीय राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं बट शहीद हो गए थे. वहीं इस हमले में कई अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 28 घंटे से अधिक लंबे ऑपरेशन में सेना का एक जवान और एक आतंकवादी मार गिराया था. मुठभेड़ में दो आतंकी और दो कैप्टन समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे, मारे गए दोनों आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान के क्वारी के रूप में हुई थी. वह जम्मू-कश्मीर में अभी भी सक्रिय शीर्ष आतंकवादियों में से एक के रूप में वांछित था.
ये भी पढ़ें - Search Operation In J&K: राजौरी के कई गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा, सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू