रामनगर : विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. कॉर्बेट पार्क में पिछले 10 वर्षों में लगभग 78 बाघों की बढ़ोतरी हुई है. साल 2010 में कॉर्बेट पार्क में 174 बाघ आंके गए थे, वहीं 2018-19 में ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन की गणना में कॉर्बेट पार्क में 231 बाघ आंके गए. साल 2020 में कॉर्बेट प्रासासन की ओर से फेज-4 की गणना की गई, जिसमें बाघों की संख्या 252 निकली.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2006 से लगातार जो एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) के नए प्रोटोकॉल है. उसके हिसाब से ही बाघों की गणना की जाती है. उन्होंने बताया कि अगला टाइगर एस्टीमेशन का कार्य साल 2022 में किया जाएगा.
पढ़ें- भारत की पड़ोसी देशों के साथ कूटनीति और रणनीति पर गहराया संकट
राहुल कुमार ने बताया कि साल 2020 में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने बाघों की फेज-4 की गणना की थी, उसमें 252 बाघ ट्रैप किए गए थे. उस हिसाब से लगभग 10 वर्षों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 78 बाघों की बढ़ोतरी हुई है.