कोलकाता: यहां बेहाला में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति को अपनी बेटी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी पिता पेशे से पुलिस कांस्टेबल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पत्नी अक्टूबर से घर पर नहीं रह रही है. तब से पुलिसकर्मी दो नाबालिग बेटियों के साथ घर पर ही रहता था. एक की उम्र सात साल है और पीड़ित लड़की 13 साल की है.
पुलिस सूत्रों से पता चला कि नाबालिग की लिखित शिकायत के आधार पर पर्णश्री थाने की पुलिस ने उसके पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग और आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. जांच से पता चला कि उसके माता-पिता का अक्टूबर में तलाक हो गया था. तब से पीड़िता और उसकी बहन अपने पिता के साथ रह रही हैं.
इसी दौरान नाबालिग धीरे-धीरे अपने पिता की हवस का शिकार बन गई. उसने आरोप लगाया कि उसके पिता ने पिछले दो महीनों में कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और कड़े POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. डिप्टी कमिश्नर (साउथ वेस्ट डिविजन) सौम्य रॉय ने इस मामले की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि 'गुरुवार को 13 साल की एक लड़की ने पर्णश्री पुलिस स्टेशन में अपने पिता के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसकी मां उसके पिता से झगड़े के कारण घर छोड़कर चली गई थी और तब से वह अक्टूबर से अपनी बहन के साथ अपने पिता के साथ रह रही है. उसके पिता ने पिछले दो महीने में उसके साथ कई बार रेप किया. नाबालिग की शिकायत के आधार पर पर्णश्री पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.'