ETV Bharat / bharat

DMK और AIADMK के पोस्टर में एक ही महिला की तस्वीर छापने से विवाद - तस्वीर छपने से नया बखेड़ा खड़ा हो गया है

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि पास आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसी बीच द्रमुक (डीएमके) और अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के पोस्टरों पर एक ही महिला की तस्वीर छपने से नया बखेड़ा खड़ा हो गया है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 8:43 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस बीच एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, द्रमुक (डीएमके) और अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के पोस्टरों पर एक ही महिला की तस्वीर का छपी हुई है.

द्रमुक नेता स्टालिन ने त्रिची में एक चुनाव प्रचार रैली में पार्टी के विजन स्टेटमेंट को जारी किया. उसके बाद, द्रमुक की आईटी विंग ने 'मॉडल महिला' के साथ चुनाव की घोषणा पर एक डिजिटल पोस्टर बनाया.

पढ़ें : महाराष्ट्र एटीएस का दावा - मनसुख हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझी

वहीं कुछ दिनों बाद, अन्नाद्रमुक ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और पार्टी के पोस्टर पर उसी महिला की फोटो का इस्तेमाल किया गया. द्रमुक ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने उस मॉडल की तस्वीरों की नकल करनी शुरू कर दी, जिसका उपयोग हम अभियानों के लिए करते हैं.

अन्नाद्रमुक ने यह कहते हुए दावों का खंडन किया कि मॉडल की फोटो का इस्तेमाल पहले सरकारी विज्ञापन के लिए किया गया था और यह द्रमुक पार्टी के लिए खास नहीं था.

बाद में पता चला है कि यह फोटो वेबसाइट से मिली. दोनों पार्टियों ने उस वेबसाइट से एक ही महिला की फोटो का इस्तेमाल किया था.

चेन्नई : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस बीच एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, द्रमुक (डीएमके) और अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के पोस्टरों पर एक ही महिला की तस्वीर का छपी हुई है.

द्रमुक नेता स्टालिन ने त्रिची में एक चुनाव प्रचार रैली में पार्टी के विजन स्टेटमेंट को जारी किया. उसके बाद, द्रमुक की आईटी विंग ने 'मॉडल महिला' के साथ चुनाव की घोषणा पर एक डिजिटल पोस्टर बनाया.

पढ़ें : महाराष्ट्र एटीएस का दावा - मनसुख हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझी

वहीं कुछ दिनों बाद, अन्नाद्रमुक ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और पार्टी के पोस्टर पर उसी महिला की फोटो का इस्तेमाल किया गया. द्रमुक ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने उस मॉडल की तस्वीरों की नकल करनी शुरू कर दी, जिसका उपयोग हम अभियानों के लिए करते हैं.

अन्नाद्रमुक ने यह कहते हुए दावों का खंडन किया कि मॉडल की फोटो का इस्तेमाल पहले सरकारी विज्ञापन के लिए किया गया था और यह द्रमुक पार्टी के लिए खास नहीं था.

बाद में पता चला है कि यह फोटो वेबसाइट से मिली. दोनों पार्टियों ने उस वेबसाइट से एक ही महिला की फोटो का इस्तेमाल किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.