पटनाः बिहार के मुंगेर में जदयू की मीट पार्टी को लेकर भाजपा नेता ने बवाली बयान दिया है. भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने JDU पर आरोप लगाया कि मुंगेर में हजारों लोगों कुत्ता का मीट खिलाया गया है. उन्होंने कहा कि मुंगेर के लोगों ने उन्हें बताया है कि शहर से हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं. विजय सिन्हा ने जदयू पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हजरों लोगों को किन-किन जानवरों का मांस खिलाया गया है, इसका अंदाजा तभी लगेगा, जब उन सभी लोगों की मेडिकल जांच होनी चाहिए. मुंगेर से करीब हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'सम्राट चौधरी 2 दिनों में मांगे माफी नहीं तो करेंगे केस', उमेश कुशवाहा ने दी चेतावनी, जानें मामला
मटन पार्टी सियासी मुद्दा बनाः मुंगेर मटन पार्टी सियासी मुद्दा बन गया है. इसस पहले भी कई बार भाजपा के नेता जदयू पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि मुंगेर में मटन पार्टी में शराब पड़ोसी गई. जिसपर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर केस दर्ज कराने की धमकी दी. इसपर भी भाजपा नेता विजय सिन्हा ने जबाव दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने जो आरोप लगाया है, सरकार को उसकी जांच करानी चाहिए, लेकिन जांच कराने के बदले केस दर्ज करने की धमकी दी जा रही है.
"मुंगेर से कई लोगों की बात सामने आई है कि शहर से कुत्ते भी गायब हो गए हैं. लोगों को मीट भात नहीं बल्कि किन-किन जानवरों का मांस खिलाया गया, ये जांच का विषय है. इसके कारण क्या-क्या बीमारी फैलेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. शराब पड़ोसी गयी या नहीं, यह जांच का विषय है. भाजपा नेता ने अगर आरोप लगाया है तो इसकी जांच होनी चाहिए. शहर के अंदर हजारों लोगों को मीट भात खिलाया गया. लाठी चार्ज भी होते हुए हमने देखा. लोगों को मीट नहीं मिल रहा था. लोग कह रहे हैं कि शहर से कुत्ते गायब हो गए हैं. इसकी जांच होनी चाहिए." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा
क्या है मामलाः बता दें कि मुंगेर में 14 मई को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से जदयू कार्यकर्ताओं और लोगों के लिए मटन भात का भोज का आयोजन किया गया था. इस भोज में करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया था. भोज खाने के लिए इतने लोगों की भीड़ जुट गई थी कि भगदड़ भी मच गई थी. पुलिस ने लाठियों से लोगों की पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. इस भोज के बाद से भाजपा के नेता लगातार जदयू पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. सम्राट चौधरी के बाद अब विजय सिन्हा ने जदयू पर लोगों को कुत्ते का मांस खिलाने का आरोप लगाया है. बता दें कि जदयू की ओर से इस तरह से कई बार कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन किया गया है.