ETV Bharat / bharat

राजस्थानः थानाधिकारी-कांस्टेबल के समलैंगिक संबंधों का खुलासा, वीडियो चैट कर करते थे अश्लील हरकतें...दोनों सस्पेंड - constable blackmail sho after homosexual relationship

राजस्थान पुलिस के थानाधिकारी और कांस्टेबल के बीच (SHO and Constable Homosexual Relationship) समलैंगिक संबंध का खुलासा हुआ है. यह मामला एसपी तक पहुंचा तो वह भी हैरान रह गए. जो कांस्टेबल SHO के साथ रिलेशन में था, वही ब्लैकमेल करने लगा. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Police Lesbian Case in Nagaur, Constable Blackmailed SHO
थानाधिकारी व कांस्टेबल के समलैंगिक संबंधों का खुलासा.
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:20 PM IST

नागौर. राजस्थान के नागौर से एक हैरान करने वाला माला सामने आया है. यहां एक थानाधिकारी और कांस्टेबल के बीच (Police Lesbian Case in Nagaur) समलैंगिक संबंधों का खुलासा हुआ है. लंबे समय से चल रहे इस संबंध के बाद लगातार कांस्टेबल थानाधिकारी को ब्लैकमेल करता रहा और SHO से करीब ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए.

वहीं, अब कांस्टेबल ने थानाधिकारी से 5 लाख रुपये और एक गाड़ी (Constable Blackmailed SHO) की डिमांड की थी, जिस पर थानाधिकारी ने नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के समक्ष पेश होकर पूरे मामले से अवगत करवाया. थानाधिकारी ने सोमवार को इसकी शिकायत खींवसर थाने में दी थी. इसके बाद मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच नागौर सीओ विनोद कुमार को सौंपी गई. जांच में सभी तथ्य सही सामने आने के बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया.

थानाधिकारी व कांस्टेबल के समलैंगिक संबंधों का खुलासा.

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि खींवसर थानाधिकारी ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कांस्टेबल द्वारा बैल्कमेल करने का मामला दर्ज करवाया था. दोनों पीछले सात माह से संबंध (Porn Chat Started after Friendship) बना रहे थे. कांस्टेबल और थानाधिकारी वीडियो चैट कर अश्लील हरकतें करते थे. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कांस्टेबल और थानाधिकारी को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें : Lesbian Case in Udaipur Court : दो लड़कियों की दोस्ती बदली प्यार में, अब एक साथ रहना चाहती हैं जीवन भर...

नागौर. राजस्थान के नागौर से एक हैरान करने वाला माला सामने आया है. यहां एक थानाधिकारी और कांस्टेबल के बीच (Police Lesbian Case in Nagaur) समलैंगिक संबंधों का खुलासा हुआ है. लंबे समय से चल रहे इस संबंध के बाद लगातार कांस्टेबल थानाधिकारी को ब्लैकमेल करता रहा और SHO से करीब ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए.

वहीं, अब कांस्टेबल ने थानाधिकारी से 5 लाख रुपये और एक गाड़ी (Constable Blackmailed SHO) की डिमांड की थी, जिस पर थानाधिकारी ने नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के समक्ष पेश होकर पूरे मामले से अवगत करवाया. थानाधिकारी ने सोमवार को इसकी शिकायत खींवसर थाने में दी थी. इसके बाद मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच नागौर सीओ विनोद कुमार को सौंपी गई. जांच में सभी तथ्य सही सामने आने के बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया.

थानाधिकारी व कांस्टेबल के समलैंगिक संबंधों का खुलासा.

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि खींवसर थानाधिकारी ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कांस्टेबल द्वारा बैल्कमेल करने का मामला दर्ज करवाया था. दोनों पीछले सात माह से संबंध (Porn Chat Started after Friendship) बना रहे थे. कांस्टेबल और थानाधिकारी वीडियो चैट कर अश्लील हरकतें करते थे. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कांस्टेबल और थानाधिकारी को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें : Lesbian Case in Udaipur Court : दो लड़कियों की दोस्ती बदली प्यार में, अब एक साथ रहना चाहती हैं जीवन भर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.