कानपुर: किदवईनगर के रहने वाले दसवीं के छात्र वंश गुप्ता का माइंडवाश (mindwash) कर मुस्लिम बनाने की साजिश का खुलासा हुआ है. परिजनों के दबाव बनाने पर वंश घर छोड़कर भाग गया. वंश की लोकेशन जयपुर (Jaipur) में पता चली है. उसे वहां जीआरपी (GRP) ने पकड़ लिया है. वंश के परिजन हनुमंत विहार थाना पुलिस के सहयोग से अपने बच्चे को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं. एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जयपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी को सूचना दे दी है. शाम को जीआरपी पुलिस ने वंश को अपनी कस्टडी में भी ले लिया.
पुलिस के मुताबिक कानपुर के संजय गांधी नगर निवासी राकेश गुप्ता का बेटा वंश गुप्ता (18) मदर टेरेसा जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल में पढ़ता है. स्कूल में ही वंश की दोस्ती कुछ मुस्लिम बच्चों से हो गई. दोस्तों के कहने पर वंश का झुकाव इस्लाम की ओर बढ़ता चला गया. वह इस्लामिक धर्मस्थलों पर जाने लगा. इसके अलावा वह इस्लामिक नाम भी अपनी कॉपियों पर लिखने लगा. घरवालों को जब इसका पता चला तो उन्होंने वंश को इसके लिए टोका. वंश बीते बृहस्पतिवार की शाम अचानक घर से निकल गया.
जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब वंश का बैग देखा गया तो उसकी कॉपी में इस्लाम के विषय में जानकारियां दी थी. वहीं, बच्चे को खोजने में परिजनों की मदद कर रहे बजरंग दल के पदाधिकारी दिलीप बजरंगी व उनके साथियों की माने तो वंश का माइंड वाश किया गया है.
यह भी इस्लामिक जिहाद का एक अभिन्न हिस्सा है. फिलहाल वंश के परिजनों का पूरा फोकस अपने बेटे को सही सलामत वापस लाने पर है. इसकी वजह से परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है कि 1 साल से वंश घर पर इस्लामिक धर्म से जुड़े हुए कार्य करता था. उसे नमाज पढ़ना और कव्वाली सुनना अच्छा लगता था. वंश को मना करने के बावजूद भी वह नहीं मानता था. ज्यादा डांटने की वजह से वह 24 घंटे पहले घर छोड़कर चला गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जयपुर की जीआरपी ने वंश को ट्रेस कर कब्जे में ले लिया है. परिजन वंश को लेने के लिए रवाना हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः युवती को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म, बेहोश होने पर छोड़कर भागे
ये भी पढ़ेंः शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने पुष्पा बनकर अपने पति के दोस्त से कर ली शादी