ETV Bharat / bharat

PUBG हत्याकांड: सुधार गृह में भी बेटे के साथ हो रही साजिश, फोन पर मुंह बंद रखने की मिली सलाह - लखनऊ पबजी हत्याकांड

लखनऊ पबजी हत्याकांड के आरोपी 16 साल के बेटे को न सिर्फ बाहरी दुनिया में बल्कि बाल सुधार गृह की चारदीवारी के अंदर भी इशारों पर चलाने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह के बाहर की पल-पल की खबर मिल रही है. यही नहीं अब उसे चुप रहने की हिदायत दी जा रही है.

PUBG हत्याकांड
PUBG हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:32 AM IST

लखनऊ: मां की गोली मार कर हत्या करनेवाले 16 साल के आरोपी बेटे को न सिर्फ बाहरी दुनिया में बल्कि बाल सुधार गृह की चारदीवारी के अंदर भी इशारों पर चलाने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह के बाहर की पल-पल की खबर है. यही नहीं अब उसे चुप रहने की हिदायत दी जा रही है.

बेटे को मिल रही पल-पल की जानकारी
8 जून को मां के हत्यारोपित बेटे को लखनऊ के बाल सुधार गृह भेजा गया. जहां काउंसलर उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं. 2 चरण की काउंसलिंग में आरोपी बेटे ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. लेकिन तीसरे चरण की काउंसलिंग में उसने चुप्पी साध ली है. काउंसलर ने उसके शांत रहने की वजह पूछी तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया है. जिसे सुन कर काउंसलर भी हैरान रह गए हैं. उसने कहा है कि मुझे जो करना था वो कर दिया. अब मुझे मेरे मामा क्या कहते है, मीडिया वाले क्या बता रहे है और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सुधार गृह में पापा से बात करता है बेटा
आरोपी नाबालिग की बाते सुन कर काउंसलर को इसलिए अजीब लगा क्यों कि बच्चे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. इसलिए उसे टीवी व अखबार से दूर रखा जा रहा है. बावजूद इसके उसे हर वो खबर पता चल जा रही है जो बाहरी दुनिया में हो रही हैं. तो आखिरकार आरोपी को ये कैसे पता चला ये जानने के लिए काउंसलर ने उससे पूछा कि बेटा कि तुम्हे कैसे पता चला कि तुम्हारे परिवार वाले क्या कह रहे या फिर न्यूज में क्या चल रहा है. काउंसलर ने कहा ये सब झूठ है ऐसा कुछ नहीं है. जवाब में बेटा बोला कि यहीं अस्पताल में एक अंकल पापा के दोस्त हैं. वो भी कभी आर्मी में थे वही मेरी पापा से बात करवाते हैं. पापा मुझे पूरी बात बताते हैं.

खबरी कर्मचारी पर कार्रवाई की तैयारी
दरअसल, आरोपी बेटे से हुई 2 चरणों की काउंसलिंग में पूछे गए सवालों के आरोपी बेटे ने जो भी जवाब दिए है उसके आधार पर बेटे के पिता नवीन सिंह संदेह के दायरे मे हैं. यही नहीं अब तक कि तैयार हुई रिपोर्ट में माना गया है कि पिता नवीन के उकसावे पर ही बेटे ने अपनी मां साधना की गोली मारकर हत्या की है. ऐसे में जब खुद पिता संदेह के घेरे में है और उस वक्त पिता व आरोपी बेटे के बीच चोरी छुपे बात हो रही हो तो काउंसलिंग टीम ने बाल सुधार गृह के अस्पताल में तैनात उस कर्मचारी की शिकायत वरिस्ठ अधिकारियों से की है. जिसके बाद अब जिम्मेदार अधिकारी उस कर्मचारी से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

टीवी पर पिता की नाराजगी देकर कर मायूस हुआ था बेटा
घटना के खुलने के 2 दिन बाद 9 जून को बाल सुधार गृह पहुंची काउंसलिंग टीम के सामने जब आरोपी बेटा आया तो काफी शांत था. उससे जब इसका कारण पूछा गया तो जवाब दिया कि उसने टीवी पर देखा था कि पापा ने कहा है कि मेरा बेटा कभी भी जेल से बाहर न आए. उसने कहा कि उसे अब डर लगने लगा है. इसी के बाद बाल सुधार गृह प्रशासन ने आरोपी बेटे को टीवी से दूर कर दिया है.

बेटे की जमानत दिलाने के लिए पिता लगा रहा है जोर
पीजीआई के यमुनापुरम में रहने वाले व नवीन सिंह के पड़ोसी बताते है कि साधना की लाश मिलने के 6 दिन बाद ही नवीन ने उन्हें फोन कर बेटे की जमानत करवाने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि नवीन ने कहा कि कोई अच्छा वकील कर बेटे को जल्द से जल्द बाल सुधार गृह से निकलवाओ. हालांकि पड़ोसी ने जमानत के लिये प्रयास करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढे़ं- PUBG हत्याकांड: हर आती-जाती महिला में साधना को ढूंढ रहा है बेजुबान मैक्स

लखनऊ: मां की गोली मार कर हत्या करनेवाले 16 साल के आरोपी बेटे को न सिर्फ बाहरी दुनिया में बल्कि बाल सुधार गृह की चारदीवारी के अंदर भी इशारों पर चलाने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह के बाहर की पल-पल की खबर है. यही नहीं अब उसे चुप रहने की हिदायत दी जा रही है.

बेटे को मिल रही पल-पल की जानकारी
8 जून को मां के हत्यारोपित बेटे को लखनऊ के बाल सुधार गृह भेजा गया. जहां काउंसलर उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं. 2 चरण की काउंसलिंग में आरोपी बेटे ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. लेकिन तीसरे चरण की काउंसलिंग में उसने चुप्पी साध ली है. काउंसलर ने उसके शांत रहने की वजह पूछी तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया है. जिसे सुन कर काउंसलर भी हैरान रह गए हैं. उसने कहा है कि मुझे जो करना था वो कर दिया. अब मुझे मेरे मामा क्या कहते है, मीडिया वाले क्या बता रहे है और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सुधार गृह में पापा से बात करता है बेटा
आरोपी नाबालिग की बाते सुन कर काउंसलर को इसलिए अजीब लगा क्यों कि बच्चे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. इसलिए उसे टीवी व अखबार से दूर रखा जा रहा है. बावजूद इसके उसे हर वो खबर पता चल जा रही है जो बाहरी दुनिया में हो रही हैं. तो आखिरकार आरोपी को ये कैसे पता चला ये जानने के लिए काउंसलर ने उससे पूछा कि बेटा कि तुम्हे कैसे पता चला कि तुम्हारे परिवार वाले क्या कह रहे या फिर न्यूज में क्या चल रहा है. काउंसलर ने कहा ये सब झूठ है ऐसा कुछ नहीं है. जवाब में बेटा बोला कि यहीं अस्पताल में एक अंकल पापा के दोस्त हैं. वो भी कभी आर्मी में थे वही मेरी पापा से बात करवाते हैं. पापा मुझे पूरी बात बताते हैं.

खबरी कर्मचारी पर कार्रवाई की तैयारी
दरअसल, आरोपी बेटे से हुई 2 चरणों की काउंसलिंग में पूछे गए सवालों के आरोपी बेटे ने जो भी जवाब दिए है उसके आधार पर बेटे के पिता नवीन सिंह संदेह के दायरे मे हैं. यही नहीं अब तक कि तैयार हुई रिपोर्ट में माना गया है कि पिता नवीन के उकसावे पर ही बेटे ने अपनी मां साधना की गोली मारकर हत्या की है. ऐसे में जब खुद पिता संदेह के घेरे में है और उस वक्त पिता व आरोपी बेटे के बीच चोरी छुपे बात हो रही हो तो काउंसलिंग टीम ने बाल सुधार गृह के अस्पताल में तैनात उस कर्मचारी की शिकायत वरिस्ठ अधिकारियों से की है. जिसके बाद अब जिम्मेदार अधिकारी उस कर्मचारी से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

टीवी पर पिता की नाराजगी देकर कर मायूस हुआ था बेटा
घटना के खुलने के 2 दिन बाद 9 जून को बाल सुधार गृह पहुंची काउंसलिंग टीम के सामने जब आरोपी बेटा आया तो काफी शांत था. उससे जब इसका कारण पूछा गया तो जवाब दिया कि उसने टीवी पर देखा था कि पापा ने कहा है कि मेरा बेटा कभी भी जेल से बाहर न आए. उसने कहा कि उसे अब डर लगने लगा है. इसी के बाद बाल सुधार गृह प्रशासन ने आरोपी बेटे को टीवी से दूर कर दिया है.

बेटे की जमानत दिलाने के लिए पिता लगा रहा है जोर
पीजीआई के यमुनापुरम में रहने वाले व नवीन सिंह के पड़ोसी बताते है कि साधना की लाश मिलने के 6 दिन बाद ही नवीन ने उन्हें फोन कर बेटे की जमानत करवाने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि नवीन ने कहा कि कोई अच्छा वकील कर बेटे को जल्द से जल्द बाल सुधार गृह से निकलवाओ. हालांकि पड़ोसी ने जमानत के लिये प्रयास करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढे़ं- PUBG हत्याकांड: हर आती-जाती महिला में साधना को ढूंढ रहा है बेजुबान मैक्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.