मुंबई : विज्ञापन बनाने वाली एक कंपनी के अंधेरी स्थित कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तोड़फोड़ की.
कार्यकर्ता एक विज्ञापन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विवादित चित्रण से नाराज थे. वह इस विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप है कि चॉकलेट शेक बनाने वाली कंपनी ने उनके नेताओं का मजाक उड़ाया है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : होटल के किचन में मिलीं रेमडेसिविर की 26 शीशियां, पांच गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंपनी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. आरोप है कि कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर घुस गए और तोड़फोड़ की. स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा रहा है.