रांची : गिरिडीह जिला में कांग्रेस कार्यालय भवन का शिलान्यास आज होना है. इस शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव समेत कई दिग्गज आने वाले हैं. लेकिन इस कार्यक्रम के आरंभ होने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यक्रम स्थल पर ही नारेबाजी की गई.
जिलाध्यक्ष पर कई आरोप लगाया गया. कहा गया कि अल्पसंख्यक कमेटी के लोगों को बैठने की जगह नहीं दी गई. इस हंगामा के बीच जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को शांत करवाया. हंगामा करनेवालों का कहना था कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं, उन्हें आगे की कुर्सी में जगह दी गयी है.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूर्व के कार्यक्रम के दौरान भी इस तरह की कुव्यवस्था की गई थी और पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया था. कांग्रेसियों ने बताया कि पूर्व सांसद की भी अनदेखी की गई है.