बरनाला : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी हैं. मतदान समाप्त होने के बाद अब विधानसभा चुनाव नतीजों पर सबकी नजरें हैं. 10 मार्च को मतगणना से पहले कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को सीएम चन्नी के कार्यक्रम के दौरान दिहाड़ी भुगतान की मांग करते देखा गया.
एक महिला ने बताया कि गांव के सरपंच ने काम के बाद 300 रुपये देने की बात कही थी, लेकिन पैसों का भुगतान नहीं हुआ है. सीएम से मिलने के कारण के सवाल पर मनजीत ने बताया कि काम के बाद पैसे नहीं मिल रहे जिस कारण वह सीएम चरनजीत सिंह चन्नी से मिलने आई हैं.
दरअसल, मंगलवार को जब मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पंचायतों से मुलाकात कर रहे थे तो कांग्रेसी वर्करों में शामिल कुछ औरतें मतदान के दौरान किए गए काम की दिहाड़ी मांगने लगीं (punjab congress workers demanding wages). मीडिया के एक सवाल के जवाब में मनजीत कौर ने बताया कि कहा कि गांव के सरपंच ने उन्हें काम के बदले 300 रुपए के भुगतान का आश्वासन दिया था.
यह भी पढ़ें- Punjab: काफिला रोक बकरी का दूध निकालने लगे सीएम चन्नी, वीडियो हुआ VIRAL
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पंजाब के भदौड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के इस प्रोग्राम में बूथ पोलिंग एजेंट और कांग्रेस की महिला ईकाई के लोग भी पहुंचे.