नई दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि किए जाने पर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किए.
एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए सुरजेवाला ने लिखा, आज फिर पेट्रोल-डीजल महंगा. मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाए होते तो पेट्रोल आज 66 रुपये और डीजल 55 रुपये लीटर होता. मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किए. आंकड़ें गवाह हैं कि जब कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया. उसका फायदा देश को नहीं दिया.
-
आज फिर पेट्रोल-डीज़ल महँगा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाये होते तो पेट्रोल आज 66 रुपए और डीजल 55 रुपए लीटर होता।
मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किये।
आंकड़ें गवाह हैं की जब कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया। उसका फायदा देश को नहीं दिया। pic.twitter.com/eY8MceH9aU
">आज फिर पेट्रोल-डीज़ल महँगा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 16, 2021
मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाये होते तो पेट्रोल आज 66 रुपए और डीजल 55 रुपए लीटर होता।
मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किये।
आंकड़ें गवाह हैं की जब कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया। उसका फायदा देश को नहीं दिया। pic.twitter.com/eY8MceH9aUआज फिर पेट्रोल-डीज़ल महँगा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 16, 2021
मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाये होते तो पेट्रोल आज 66 रुपए और डीजल 55 रुपए लीटर होता।
मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किये।
आंकड़ें गवाह हैं की जब कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया। उसका फायदा देश को नहीं दिया। pic.twitter.com/eY8MceH9aU
बता दें, तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की. सिर्फ इस महीने अब तक पेट्रोल 3.85 रुपये लीटर महंगा हो चुका है, वहीं डीजल की कीमतों में चार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.49 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.43 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.15 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 94.22 रुपये प्रति लीटर है.
मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 116.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.59 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है. ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता त्रस्त है.
यह भी पढ़ें- थम नहीं रही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानें आज के रेट