ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट पर मनमोहन सिंह ने दिए सुझाव, डॉ हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया अपरिपक्व : कांग्रेस - कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के पत्र पर हर्षवर्धन का जवाब उनकी अपरिपक्वता दिखाता है.

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और सुप्रिया श्रीनेत ने ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग की. सुप्रिया ने कहा कि आज देश में कोरोना के मामले 2.73 लाख से अधिक सामने आए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पांच सुझाव दिए, जिस पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने जवाब दिया. यह उनकी राजनीतिक अपरिपक्कता दिखाती है.

बकौल सुप्रिया, मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग सड़कों पर लाश जलाने को मजबूर हैं. इन सब के बीच राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच अपनी रैलियों को रद्द कर दिया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री लगातार रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि हमारी महाराष्ट्र सरकार, कोरोना महामारी से पूरी तरह लड़ रही है जहां जहां पर हमारी सरकारे हैं हम हर जगह हर संभव काम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

अशोक चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी ने रैलियां छोड़कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए के लिए काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन पीएम मोदी ऐसा नहीं कर रहे हैं.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के कोरोना रोकथाम को लेकर दी गई सलाह पर कहा कि बेहतर होता कि कांग्रेस आपकी सलाह पर अमल करती.

यह भी पढ़ें: बेहतर होता कांग्रेस आपकी सलाह मानती : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को डॉ हर्षवर्धन का जवाब

मनमोहन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना से निपटने को लेकर लिखे पत्र का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'इतिहास आपका आभारी होगा डॉ. मनमोहन सिंह जी, यदि इस असाधारण स्थिति नें आपके रचनात्मक सहयोग और मूल्यवान सलाह को आपके कांग्रेस नेताओं ने भी मान लिया.'

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संकट : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को दिए पांच अहम सुझाव

गौरतलब है कि भारत में रिकॉर्ड संख्या में रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों ने विशेषज्ञों के माथे पर बल ला दिया है. इसी बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा था कि सरकार सही नीति के साथ समस्या का बेहतर तरीके से सामना कर सकती है. उन्होंने कहा कि महामारी प्रबंधन का बड़ा हिस्सा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करना है.

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और सुप्रिया श्रीनेत ने ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग की. सुप्रिया ने कहा कि आज देश में कोरोना के मामले 2.73 लाख से अधिक सामने आए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पांच सुझाव दिए, जिस पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने जवाब दिया. यह उनकी राजनीतिक अपरिपक्कता दिखाती है.

बकौल सुप्रिया, मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग सड़कों पर लाश जलाने को मजबूर हैं. इन सब के बीच राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच अपनी रैलियों को रद्द कर दिया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री लगातार रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि हमारी महाराष्ट्र सरकार, कोरोना महामारी से पूरी तरह लड़ रही है जहां जहां पर हमारी सरकारे हैं हम हर जगह हर संभव काम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

अशोक चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी ने रैलियां छोड़कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए के लिए काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन पीएम मोदी ऐसा नहीं कर रहे हैं.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के कोरोना रोकथाम को लेकर दी गई सलाह पर कहा कि बेहतर होता कि कांग्रेस आपकी सलाह पर अमल करती.

यह भी पढ़ें: बेहतर होता कांग्रेस आपकी सलाह मानती : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को डॉ हर्षवर्धन का जवाब

मनमोहन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना से निपटने को लेकर लिखे पत्र का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'इतिहास आपका आभारी होगा डॉ. मनमोहन सिंह जी, यदि इस असाधारण स्थिति नें आपके रचनात्मक सहयोग और मूल्यवान सलाह को आपके कांग्रेस नेताओं ने भी मान लिया.'

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संकट : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को दिए पांच अहम सुझाव

गौरतलब है कि भारत में रिकॉर्ड संख्या में रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों ने विशेषज्ञों के माथे पर बल ला दिया है. इसी बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा था कि सरकार सही नीति के साथ समस्या का बेहतर तरीके से सामना कर सकती है. उन्होंने कहा कि महामारी प्रबंधन का बड़ा हिस्सा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करना है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.