ETV Bharat / bharat

निशंक के खिलाफ प्रदर्शन : 'लापता सांसद को ढूंढो, एक कुंतल लड्डू पाओ'

रुड़की के मंगलौर में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दूरबीन से ढूंढने का प्रयास किया. साथ ही बीजेपी की नीतियों को लेकर जमकर हमला भी बोला.

congress
congress
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:28 PM IST

रुड़कीः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. जहां एक ओर बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है, तो कांग्रेस भी सत्ता पाने के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लेकर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में मंगलौर में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दूरबीन के जरिए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को खोजने का प्रयास किया. इतना ही नहीं उन्होंने लापता को ढूंढने वाले व्यक्ति को एक कुंतल लड्डू देने की बात भी कही.

मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार को बीजेपी के हरिद्वार सांसद व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'लापता सांसद को ढूंढो, एक कुंतल लड्डू पाओ' बैनर लेकर अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दूरबीन से सांसद निशंक को ढूंढते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला.

निशंक के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री चौधरी आदित्य राणा ने कहा कि बीजेपी के हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कहीं गुम हो गए हैं. जो दूरबीन से ढूंढने के बाद भी नजर नहीं आ रहे हैं. जबसे हरिद्वार की जनता ने उन्हें सांसद बनाकर भेजा है, तब से ही हरिद्वार की जनता उन्हें ढूंढने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः 'जैसे एक शेर खो रहा हूं', प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने न्यायमूर्ति नरीमन को दी ऐसे विदाई

उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री रहते हुए भी हरिद्वार की जनता को एक बेहतर कॉलेज तक नहीं दे पाए. किसानों के गन्ना का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. किसान बेहाल हैं और बीजेपी के सांसद जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन इस बार उत्तराखंड की जनता जाग चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी.

रुड़कीः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. जहां एक ओर बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है, तो कांग्रेस भी सत्ता पाने के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लेकर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में मंगलौर में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दूरबीन के जरिए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को खोजने का प्रयास किया. इतना ही नहीं उन्होंने लापता को ढूंढने वाले व्यक्ति को एक कुंतल लड्डू देने की बात भी कही.

मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार को बीजेपी के हरिद्वार सांसद व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'लापता सांसद को ढूंढो, एक कुंतल लड्डू पाओ' बैनर लेकर अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दूरबीन से सांसद निशंक को ढूंढते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला.

निशंक के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री चौधरी आदित्य राणा ने कहा कि बीजेपी के हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कहीं गुम हो गए हैं. जो दूरबीन से ढूंढने के बाद भी नजर नहीं आ रहे हैं. जबसे हरिद्वार की जनता ने उन्हें सांसद बनाकर भेजा है, तब से ही हरिद्वार की जनता उन्हें ढूंढने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः 'जैसे एक शेर खो रहा हूं', प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने न्यायमूर्ति नरीमन को दी ऐसे विदाई

उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री रहते हुए भी हरिद्वार की जनता को एक बेहतर कॉलेज तक नहीं दे पाए. किसानों के गन्ना का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. किसान बेहाल हैं और बीजेपी के सांसद जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन इस बार उत्तराखंड की जनता जाग चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.