Ajay Maken New Treasurer of Congress : कांग्रेस पार्टी के नए खजांची बने अजय माकन - Ajay maken rahul gandhi kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को तत्काल प्रभाव से पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने चिट्ठी जारी कर इसकी जानकारी दी.
Published : Oct 1, 2023, 7:09 PM IST
|Updated : Oct 1, 2023, 8:30 PM IST
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अजय माकन को पार्टी का नया खजांची नियुक्त करने की घोषणा की. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से माकन को ट्रेजरार अप्वाइंट नियुक्त किया.
-
Congress president Mallikarjun Kharge appoints Ajay Maken as the Treasurer of the AICC with immediate effect. pic.twitter.com/cU3KnI0UIA
— ANI (@ANI) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress president Mallikarjun Kharge appoints Ajay Maken as the Treasurer of the AICC with immediate effect. pic.twitter.com/cU3KnI0UIA
— ANI (@ANI) October 1, 2023Congress president Mallikarjun Kharge appoints Ajay Maken as the Treasurer of the AICC with immediate effect. pic.twitter.com/cU3KnI0UIA
— ANI (@ANI) October 1, 2023
अजय माकन दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह राजस्थान के भी प्रभारी थे. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह थोड़े नाराज भी चल रहे थे, लेकिन वह उन नेताओं में शामिल हैं, जो गांधी परिवार के करीबियों में गिने जाते हैं.
आपको बता दें कि माकन से पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल थे. पार्टी ने चिट्ठी जारी कर बताया कि वह पवन कुमार बंसल की भूमिका की प्रशंसा करती है, उन्होंने पार्टी के खजांची की बहुत अच्छे से भूमिका निभाई.
-
#WATCH मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी का इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं कि पार्टी ने मुझे मौका दिया है और मेरे ऊपर भरोसा जताया है: AICC कोषाध्यक्ष अजय माकन, रायपुर https://t.co/CkQsZqTxi6 pic.twitter.com/RNTzcRF62T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी का इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं कि पार्टी ने मुझे मौका दिया है और मेरे ऊपर भरोसा जताया है: AICC कोषाध्यक्ष अजय माकन, रायपुर https://t.co/CkQsZqTxi6 pic.twitter.com/RNTzcRF62T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023#WATCH मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी का इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं कि पार्टी ने मुझे मौका दिया है और मेरे ऊपर भरोसा जताया है: AICC कोषाध्यक्ष अजय माकन, रायपुर https://t.co/CkQsZqTxi6 pic.twitter.com/RNTzcRF62T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
पार्टी ने जो चिट्ठी जारी की है, उस पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का हस्ताक्षर है. बंसल 2020 से पार्टी के कोषाध्यक्ष थे. उनके पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी अहमद पटेल के पास थी. अहमद पटेल के निधन के बाद ही पवन कुमार बंसल को यह जिम्मेवारी दी गई थी.
इसी साल अगस्त महीने में पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने अजय माकन को कांग्रेस कार्यकारिणी में शामिल किए जाने की घोषणा की थी. वह राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतर ढंग से फंड को मैनेज कर सके, इसके लिए अजय माकन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है.
पार्टी सूत्र बताते हैं कि पवन कुमार बंसल कुछ नेताओं के साथ ठीक से जेल नहीं कर पा रहे थे, यही वजह है कि खड़गे किसी दूसरे चेहरे की तलाश में थे.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Opinion On Hinduism : राहुल गांधी ने लिखा- निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही हिंदू का धर्म