रायपुर: कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन रायपुर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक है. इस अधिवेशन में कांग्रेस के 15 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. पार्टी का दावा है कि इस अधिवेशन में करीब दो लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अभी जितने जगह भी हम रुक रहे हैं आने जाने की व्यवस्था हमने बसों से की है ताकि ज्यादा गाड़ी अधिवेशन स्थल पर ना लगे और आपाधापी की स्थिति ना हो. रायपुर के जितने होटल और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोग रुकेंगे. उनके आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी. साथ ही कुछ गाड़ियां भी लगाई जाएगी.
मीडिया के लिए अलग से व्यवस्था: महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " रायपुर में होने वाले महाधिवेशन के लिए अब थोड़े ही दिन बचे हैं. हमारी तैयारी भी अब लगभग पूरी हो रही है. मीडिया के लिए कई डोम बनाए गए हैं. जितने भी डेलिगेट्स आएंगे उनके लिए अलग से भोजन की व्यवस्था की गई है."
मिलने लगी है नेताओं की आने की सूचना: उन्होंने कहा कि "सभी राज्यों से जो लोग आएंगे उसके लिए भी अलग डोम बनाए गया है. वहां वह बैठेंगे. एंट्री प्वाइंट पर कांग्रेस का एग्जिबिशन है. जिसमें आजादी के आंदोलन से लेकर देश के नवनिर्माण तक जितने योगदान है. वह दिखाया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जो उपलब्धियां है उसकी प्रदर्शनी की व्यवस्था भी की गई है. 3 दिन का अधिवेशन है जिसमें नेताओं की आने की सूचना भी अब हमें मिलने लगी है. रुकने की व्यवस्था भी हम लोग दुरुस्त कर रहे हैं. हमारे जो मेहमान आएंगे उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो."
15 हजार से ज्यादा नेताओं के आने का दावा: इस महाधिवेशन में लगभग 12000 से 15 हजार नेताओं के पहुंचने की संभावना है. जिसे देखते हुए शहर के अधिकतर रिसॉर्ट और होटल बुक कर लिए गए हैं. यहां तक कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी कई सौ फ्लैट किराए पर लिए गए हैं. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी इन नेताओं के रुकने की व्यवस्था की गई है. यही वजह है कि इन जगहों से नेताओं को सुरक्षित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है. जिससे गाड़ियों की संख्या अधिक ना हो और आपाधापी जैसी स्थिति ना बने.
मीटिंग के बाद ताम्रध्वज साहू का बयान: बैठक के बाद ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "आज हमारी कमेटी ने कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर मीटिंग की है. इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि 24 से 26 तक अधिवेशन की क्या रूप रेखा रहेगी. इसमें 26 तारीख को विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दो लाख से अधिक कांग्रेस जनों की उपस्थिति होगी, आम सभा के लिए जो सब कमेटी बनी हुई है. उसमें 50 से 52 मेंबर्स की मीटिंग बुलाई गई. उसके अलावा भी सभी विधायकों, सभी नगर निगम के महापौर ,जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, और जनपद अध्यक्ष सबको सूचना देकर मीटिंग के लिए बुलाया गया. सभी लोग इसमें शामिल रहे".
यह भी पढ़ें: Congress National Convention कांग्रेस महाधिवेशन की युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, आज रायपुर पहुंच रही कुमारी शैलजा
अधिवेशन के लिए यह व्यवस्था होगी: मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कल अपने जिलों में मीटिंग बुला लें. इसमें सभी विधायकों महापौर नगर पालिका ब्लॉक के नेताओं को बुला ले ओर जो 26 की आमसभा है. उसके लिए कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी तय की गई है
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "ये सभी कांग्रेसियों के लिए अच्छी बात है कि हमारे इतने बड़े राष्ट्रीय नेता आएंगे. उनकी बातें सुनने को मिलेगी तो उसके लिए तैयारी के सिलसिले में यह बैठक ली गई थी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को हमने ने कहा कि "कल तत्काल मीटिंग बुलाकर स्थानीय स्तर पर जितने भी कांग्रेसी हैं जिनके पास गाड़ियां हैं अनिवार्य रूप से सभी अपनी गाड़ी में कार्यकर्ताओं को लेकर आएं और आम सभा को सफल बनाएं. इस बात के लिए सबको आग्रह किया गया है.
प्रोटोकॉल के तहत दी जाएगी सुरक्षा: वहीं महाधिवेशन में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि " प्रोटोकॉल के तहत सभी को सुरक्षा दी जाएगी. जो बड़े नेता हैं. उनकी सुरक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इस सब मुद्दे पर कांग्रेस के जो महासचिव है उनसे चर्चा की जाएगी. अधिवेशन में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं."
ढाई लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान: वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि "इस महाधिवेशन में दो ढाई लाख कार्यकर्ताओं के आने का हमारा टारगेट होगा. मैं समझता हूं कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण दो ढाई लाख लोग बराबर आमसभा में आएंगे. आम सभा का स्थल कृषि विश्वविद्यालय के सामने का मैदान है. पार्किंग की व्यवस्था अलग रहेगी कार्यकर्ताओं और लोगों के आने की व्यवस्था अलग रहेगी.