ETV Bharat / bharat

आजादी के 75 साल पर एक साल तक जश्न का आयोजन करेगी कांग्रेस

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 3:57 PM IST

कांग्रेस पार्टी देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों आयोजित करेगी. पार्टी द्वारा एक साल तक जश्न मनाने के लिए सभी राज्यो में समितियां गठित की जाएंगी.

केसी वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक साल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में यह फैसला किया गया.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC VENUGOPAL) ने एक बयान में बताया कि बैठक में फैसला किया गया है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक साल का जश्न मनाने के लिए सभी राज्यों में समितियां गठित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Independence Day : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से प्लास्टिक से बने झंडे का इस्तेमाल रोकने को कहा

उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की शाम 'स्वतंत्रता एवं शहीद सम्मान दिवस' मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न जिलों में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. वेणुगोपाल ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह सात से नौ बजे के बीच सभी ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटियों की तरफ से 'स्वतंत्रता मार्च' का आयोजन किया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में लोगों को बताने के लिए मीडिया अभियान चलाया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक साल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में यह फैसला किया गया.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC VENUGOPAL) ने एक बयान में बताया कि बैठक में फैसला किया गया है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक साल का जश्न मनाने के लिए सभी राज्यों में समितियां गठित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Independence Day : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से प्लास्टिक से बने झंडे का इस्तेमाल रोकने को कहा

उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की शाम 'स्वतंत्रता एवं शहीद सम्मान दिवस' मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न जिलों में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. वेणुगोपाल ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह सात से नौ बजे के बीच सभी ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटियों की तरफ से 'स्वतंत्रता मार्च' का आयोजन किया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में लोगों को बताने के लिए मीडिया अभियान चलाया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.