बेंगलुरु (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश की जनता से एक बार फिर राज्य में डबल इंजन की सरकार लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक कांग्रेस के लिए दुधारू गाय थी, वह यहां से सिर्फ दूध लेती थी और देती नहीं थी. लेकिन हम कर्नाटक को उचित प्राथमिकता दे रहे हैं. यही फर्क है हममें और कांग्रेस में.' शहर के सिटी पैलेस में आयोजित भाजपा प्रकोष्ठ (समिति) के राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद, केंद्रीय मंत्री ने कन्नड़ में अपना भाषण शुरू किया.
उन्होंने कहा, 'नमस्कार, आप कैसे हैं? कर्नाटक में भाजपा 101 प्रतिशत जीतेगी. हमारे कार्यकर्ताओं का साहस डबल इंजन की सरकारों को फिर से सत्ता में लाएगा. मोदी एक मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी हमेशा हमारे समाज के वंचित वर्गों की परवाह करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है वहां विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी तब विकास नहीं था. कर्नाटक को 834 करोड़ प्रतिवर्ष रेलवे क्षेत्र के लिए दिया गया था, जब कांग्रेस सत्ता में थी.'
उन्होंने कहा कि '2014 से पहले कर्नाटक को कितना अनुदान दे रही थी कांग्रेस? मोदी कर्नाटक को 6091 करोड़ दे रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा कर्नाटक के साथ भेदभाव किया. टेलीकॉम हो या कोई और सेक्टर, कांग्रेस ठीक से फंडिंग नहीं कर रही थी. लेकिन मोदी ने रेलवे क्षेत्र को पूरी तरह से पुनर्जीवित कर दिया है. इसलिए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को फिर से सत्ता में लाना जरूरी है. बाद में बोलते हुए सांसद डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा, टहम कर्नाटक को गुजरात मॉडल की तरह विकसित करेंगे.'
पढ़ें: पीएमएवाई लिस्ट में केंद्रीय मंत्री के पिता का नाम आने पर बंगाल में सियासी घमासान
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को गुजरात मॉडल समझने दीजिए और इसके बारे में बात कीजिए. 2023 कर्नाटक चुनाव दक्षिण भारत को नई दिशा दिखाएगा. येदियुरप्पा ने जाति आधारित योजना नहीं दी. उन्होंने सभी को सैकड़ों कार्यक्रम दिए हैं. कार्यक्रम किसी जाति तक सीमित नहीं था. भाजपा ने कॅरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम दिए हैं. इस देश को अब यही चाहिए.'