ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Disqualification: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर 'सत्याग्रह' की अनुमति देने से किया इनकार - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस नेता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह करेंगे. उधर, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर एक दिवसीय सत्याग्रह करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है.

Countrywide Satyagraha of Congress
कांग्रेस के देशव्यापी सत्याग्रह
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Mar 26, 2023, 9:57 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से राजघाट पर आयोजित संकल्प सत्याग्रह को पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिली है. इस कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में रोष है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया राजघाट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

  • #WATCH राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए ये(BJP) मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं।...ये एक साजिश है जिसके खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली pic.twitter.com/z3hJPXVDfD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस को आशंका थी कि इस एकदिवसीय संकल्प सत्याग्रह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे, जिससे यातायात जाम और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. इसलिए दिल्ली पुलिस ने सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी है. हालांकि अनुमति न देने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि राजघाट के आसपास धारा 144 लागू है. कांग्रेस के नेताओं ने अनुमति की मांग की थी.

  • Delhi | Congress president Mallikarjun Kharge, party leaders Priyanka Gandhi Vadra, Jairam Ramesh, KC Venugopal and other leaders arrive at Rajghat to protest against the disqualification of Rahul Gandhi as a member of Parliament. pic.twitter.com/13Kl3c9KNW

    — ANI (@ANI) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज रविवार को महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं. 10 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट पर पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए.

  • दिल्ली: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट पर पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए।

    संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है। pic.twitter.com/gYFL69fvVD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.

उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था. राहुल गांधी ने दावा किया है कि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य इसलिए ठहराया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात से डरे हुए थे कि संसद में उनका (राहुल) अगला भाषण भी अडाणी मामले पर होने वाला था.

ये भी पढ़ें- Giriraj Singh on Rahul Gandhi : 'राहुल ने पूरे OBC समुदाय को गाली दी', गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश इकाइयों को भेजे पत्र में कहा, 'न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं हैं, लाखों कांग्रेसी और करोड़ों लोग उनके साथ खड़े हैं. हम अपने नेता और उनकी निडर लड़ाई के समर्थन में सत्याग्रह करेंगे.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से राजघाट पर आयोजित संकल्प सत्याग्रह को पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिली है. इस कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में रोष है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया राजघाट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

  • #WATCH राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए ये(BJP) मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं।...ये एक साजिश है जिसके खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली pic.twitter.com/z3hJPXVDfD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस को आशंका थी कि इस एकदिवसीय संकल्प सत्याग्रह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे, जिससे यातायात जाम और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. इसलिए दिल्ली पुलिस ने सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी है. हालांकि अनुमति न देने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि राजघाट के आसपास धारा 144 लागू है. कांग्रेस के नेताओं ने अनुमति की मांग की थी.

  • Delhi | Congress president Mallikarjun Kharge, party leaders Priyanka Gandhi Vadra, Jairam Ramesh, KC Venugopal and other leaders arrive at Rajghat to protest against the disqualification of Rahul Gandhi as a member of Parliament. pic.twitter.com/13Kl3c9KNW

    — ANI (@ANI) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज रविवार को महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं. 10 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट पर पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए.

  • दिल्ली: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट पर पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए।

    संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है। pic.twitter.com/gYFL69fvVD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.

उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था. राहुल गांधी ने दावा किया है कि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य इसलिए ठहराया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात से डरे हुए थे कि संसद में उनका (राहुल) अगला भाषण भी अडाणी मामले पर होने वाला था.

ये भी पढ़ें- Giriraj Singh on Rahul Gandhi : 'राहुल ने पूरे OBC समुदाय को गाली दी', गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश इकाइयों को भेजे पत्र में कहा, 'न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं हैं, लाखों कांग्रेसी और करोड़ों लोग उनके साथ खड़े हैं. हम अपने नेता और उनकी निडर लड़ाई के समर्थन में सत्याग्रह करेंगे.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 26, 2023, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.