बलरामपुर: रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह की ओर से बैंककर्मियों के थप्पड़ मारने को लेकर, पिछले तीन दिनों से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई थी. जिसे शनिवार को विधायक ने अपनी गलती मानते हुए शांत किया. विधायक बृहस्पति सिंह ने सहकारी बैंक के जिन कर्मचारियों को थप्पड़ जड़े थे, उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाकर मामले को खत्म किया. बैंक कर्मचारियों ने भी मामले को यहीं खत्म करने की बात कही. दोनों पक्षों की तरफ से आपसी संबंध को अच्छा बनाए रखने पर सहमति बनी.
गुस्से में आकर जड़ दिया था थप्पड़: विधायक बृहस्पति सिंह के मुताबिक उन्होंने गुस्से में आकर बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया था. इस पर उन्होंने खेद प्रकट किया है. बैंक कर्मचारियों ने कहा कि "विधायक बृहस्पति सिंह के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं." इसी के साथ पिछले तीन दिनों से सत्ता पक्ष के विधायक को लेकर सहकारी समितियों का गुस्सा भी शांत हो गया.
विधायक और बैंक कर्मचारियों के बीच हुआ समझौता: थप्पड़ जड़ने के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से अब कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपसी समझौते के जरिए मामले को खत्म करने की बात पर सहमति बनी है. 4 अप्रैल को रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक में किसानों के बीच सार्वजनिक रूप से विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म हो गई थी. बृहस्पति सिंह भाजपा के निशाने पर आ गए थे.
यह भी पढ़ें- Brihaspati Singh controversies : बृहस्पति सिंह का विवादों से रहा है पुराना नाता
सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने की थी हड़ताल: सहकारी बैंक कर्मचारियों की ओर से घटना पर खुलकर विरोध जताया गया. विधायक बृहस्पति सिंह पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए दो दिनों तक बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल भी किया. हालांकि अब दोनों पक्षों की तरफ से आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कही थी समझौते की बात: इस मामले में मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा था कि "यह किसानों के बीच का मामला है. दोनों पक्षों को बातचीत कर आपस में समझौता कर लेना चाहिए. इसके बाद शनिवार को विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मामले को खत्म किया."