रायपुर: आडानी को लेकर सवाल पूछने और फिर संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी की छवि बेहतर बताने की होड़ मची हुई है. कोई राहुल को, गरीबों की आवाज बता रहा है तो, किसी ने राष्ट्र पुत्र तक की उपाधि दे डाली. इन सबसे एक कदम आगे बढ़ते हुए राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने तो राहुल गांधी को नया महात्मा गांधी घोषित कर दिया.
-
राहुल गांधी जी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं - अमितेश शुक्ल जी (प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक राजिम विधानसभा)#CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/z1FAxoFxyz
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राहुल गांधी जी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं - अमितेश शुक्ल जी (प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक राजिम विधानसभा)#CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/z1FAxoFxyz
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2023राहुल गांधी जी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं - अमितेश शुक्ल जी (प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक राजिम विधानसभा)#CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/z1FAxoFxyz
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2023
'तब अंग्रेजी हुकूमत ने गांधी जी को दबाने के किया था प्रयास': हैशटैग सीजी स्टैंड विद राहुल गांधी अभियान के तहत पूर्व मंत्री और राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में राजिम विधायक ने कहा कि "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जब आजादी की लड़ाई शुरू की तो अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें दबाने का प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. अब राहुल नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं." उन्होंने राहुल गांधी को सच बोलने वाला और सच्चाई के प्रति समर्पित रहने वाला बताया. अमितेश शुक्ला ने कहा कि "सत्य कभी पराजित नहीं होता."
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh : राहुल गांधी के समर्थन में बड़ा कैंपेन, सोशल मीडिया पर कांग्रेस कर रही केंद्र का विरोध
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा था राष्ट्रपुत्र: हाल ही में रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र कहा था. शर्मा ने कहा था कि "महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया. देश ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा. इसी तर्ज पर राहुल गांधी भारत जोड़े यात्रा पर निकले और 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की. इसलिए पूरा देश उन्हें राष्ट्रपुत्र के रूप में देखता है."