ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा बेंगलुरु शहर पहुंची, पार्टी प्रमुख ने जनता से मांगी माफी - demanding implementation of the Mekedatu project

कांग्रेस की 'पदयात्रा 2.0' (Congress's Padayatra 2.0) की थीम 'नम्मा नीरू नम्मा हक्कू' (Our water, Our right) है. कुल 79.8 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद, तीन मार्च को बेंगलुरु में बसावनगुडी में नेशनल कॉलेज ग्राउंड में इसका समापन होगा.

कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा
कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 5:02 PM IST

बेंगलुरु : कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजनों (Mekedatu project across the Cauvery river) को लागू किए जाने की मांग (demanding implementation of the Mekedatu project) को लेकर निकाली जा रही कांग्रेस की पदयात्रा ने मंगलवार को बेंगलुरु शहर में प्रवेश किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शहर के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि इस यात्रा के कारण तीन मार्च तक शहर के कुछ हिस्सों में लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.

उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक प्रतिशोध (political vengeance on BJP) के तहत नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर परेशानी पैदा करने और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर पदयात्रा रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की धमकियों के आगे नहीं झुकेगी. शिवकुमार ने कहा, 'मैं बेंगलुरु के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि अगले तीन दिनों तक बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में यातायात की समस्या होगी. तीन दिनों तक ऐसी समस्या हो सकती है, लेकिन यह अगले 50 वर्षों के लिए आपके पानी से संबंधित मुद्दों को हल कर देगी. हमारी लड़ाई राज्य के लोगों और बेंगलुरु के नागरिकों के लिए है. इसलिए, कृपया सहयोग करें और हमारे साथ मार्च करें.'

कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा बेंगलुरु शहर पहुंची

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि अपार्टमेंट एसोसिएशन, कारखाने के मालिक, उद्योगपति और आम लोग पार्टी लाइन से इतर पानी के लिए लड़ाई में शामिल होने के वास्ते आगे आए हैं. दूसरे चरण में आज अपने तीसरे दिन पदयात्रा 15.8 किमी की दूरी तय कर पास के कंगेरी से शहर के जयदेव जंक्शन तक पहुंचेगी. यह पदयात्रा का दूसरा चरण है जो 13 जनवरी को रामनगर में कोविड-19 की तीसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान अचानक समाप्त हो गया था.

कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा के लिए तैनात पुलिस जवान
कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा के लिए तैनात पुलिस जवान

इस 'पदयात्रा 2.0' (Congress's Padayatra 2.0) की थीम 'नम्मा नीरू नम्मा हक्कू' (Our water, Our right) है. कुल 79.8 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद, तीन मार्च को बेंगलुरु में बसावनगुडी में नेशनल कॉलेज ग्राउंड में इसका समापन होगा.

पढ़ें : कोविड प्रतिबंधों के बीच आज से मेकेदातु परियोजना के लिए कांग्रेस की पदयात्रा

कर्नाटक सरकार की सख्ती के बाद कांग्रेस ने बदला फैसला, मेकेदातु पदयात्रा स्थगित

Covid in Karnataka: कांग्रेस की पदयात्रा पर हाई कोर्ट का कर्नाटक सरकार को लताड़

कांग्रेस पदयात्रा : कर्नाटक में शिवकुमार समेत 64 नेताओं के विरुद्ध एक और प्राथमिकी दर्ज

कोविड प्रतिबंधों के बीच कर्नाटक कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा शुरू, सीएम की कार्रवाई की चेतावनी

इसे भी पढ़ें : मेकेदातु परियोजना पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची तमिलनाडु सरकार

बेंगलुरु : कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजनों (Mekedatu project across the Cauvery river) को लागू किए जाने की मांग (demanding implementation of the Mekedatu project) को लेकर निकाली जा रही कांग्रेस की पदयात्रा ने मंगलवार को बेंगलुरु शहर में प्रवेश किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शहर के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि इस यात्रा के कारण तीन मार्च तक शहर के कुछ हिस्सों में लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.

उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक प्रतिशोध (political vengeance on BJP) के तहत नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर परेशानी पैदा करने और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर पदयात्रा रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की धमकियों के आगे नहीं झुकेगी. शिवकुमार ने कहा, 'मैं बेंगलुरु के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि अगले तीन दिनों तक बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में यातायात की समस्या होगी. तीन दिनों तक ऐसी समस्या हो सकती है, लेकिन यह अगले 50 वर्षों के लिए आपके पानी से संबंधित मुद्दों को हल कर देगी. हमारी लड़ाई राज्य के लोगों और बेंगलुरु के नागरिकों के लिए है. इसलिए, कृपया सहयोग करें और हमारे साथ मार्च करें.'

कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा बेंगलुरु शहर पहुंची

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि अपार्टमेंट एसोसिएशन, कारखाने के मालिक, उद्योगपति और आम लोग पार्टी लाइन से इतर पानी के लिए लड़ाई में शामिल होने के वास्ते आगे आए हैं. दूसरे चरण में आज अपने तीसरे दिन पदयात्रा 15.8 किमी की दूरी तय कर पास के कंगेरी से शहर के जयदेव जंक्शन तक पहुंचेगी. यह पदयात्रा का दूसरा चरण है जो 13 जनवरी को रामनगर में कोविड-19 की तीसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान अचानक समाप्त हो गया था.

कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा के लिए तैनात पुलिस जवान
कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा के लिए तैनात पुलिस जवान

इस 'पदयात्रा 2.0' (Congress's Padayatra 2.0) की थीम 'नम्मा नीरू नम्मा हक्कू' (Our water, Our right) है. कुल 79.8 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद, तीन मार्च को बेंगलुरु में बसावनगुडी में नेशनल कॉलेज ग्राउंड में इसका समापन होगा.

पढ़ें : कोविड प्रतिबंधों के बीच आज से मेकेदातु परियोजना के लिए कांग्रेस की पदयात्रा

कर्नाटक सरकार की सख्ती के बाद कांग्रेस ने बदला फैसला, मेकेदातु पदयात्रा स्थगित

Covid in Karnataka: कांग्रेस की पदयात्रा पर हाई कोर्ट का कर्नाटक सरकार को लताड़

कांग्रेस पदयात्रा : कर्नाटक में शिवकुमार समेत 64 नेताओं के विरुद्ध एक और प्राथमिकी दर्ज

कोविड प्रतिबंधों के बीच कर्नाटक कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा शुरू, सीएम की कार्रवाई की चेतावनी

इसे भी पढ़ें : मेकेदातु परियोजना पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची तमिलनाडु सरकार

Last Updated : Mar 1, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.