नई दिल्ली\रायपुर : दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर फैसला हुआ. बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और टीएस सिंहदेव मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर चर्चा हुई.
-
#WATCH | Delhi: On the CEC meeting for the upcoming assembly elections, Chhattisgarh Congress In-Charge Kumari Selja says, "All senior leaders were there. We have discussed all 90 seats, but since Phase 1 is close, we'll finalise that in the coming 1-2 days," pic.twitter.com/ssPF00kVB4
— ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: On the CEC meeting for the upcoming assembly elections, Chhattisgarh Congress In-Charge Kumari Selja says, "All senior leaders were there. We have discussed all 90 seats, but since Phase 1 is close, we'll finalise that in the coming 1-2 days," pic.twitter.com/ssPF00kVB4
— ANI (@ANI) October 12, 2023#WATCH | Delhi: On the CEC meeting for the upcoming assembly elections, Chhattisgarh Congress In-Charge Kumari Selja says, "All senior leaders were there. We have discussed all 90 seats, but since Phase 1 is close, we'll finalise that in the coming 1-2 days," pic.twitter.com/ssPF00kVB4
— ANI (@ANI) October 12, 2023
50 से ज्यादा सीटों पर बनीं सहमति : आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने को लेकर कांग्रेस अंतिम दौर की बैठक 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली में होगी. सूत्रों की माने तो कांग्रेस 15 अक्टूबर को पहली सूची घोषित की जा सकती है. इसमें 50 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम तय होने की संभावना जताई जा रही है. कई सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.जिन पर पार्टी फैसला लेगी.
कांग्रेस ने नहीं जारी की है सूची :कांग्रेस को छोड़कर लगभग हर दल ने प्रदेश में सूची जारी कर दी है.लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची का सभी को इंतजार है. हाल ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने रायपुर में इस बात के संकेत दिए थे कि कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आखिरी फैसला लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर के महीने में होने हैं. दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी. पहले चरण में बस्तर, और दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. जिसमें बस्तर संभाग की 12 सीटों, राजनांदगांव की 8 सीटें और कवर्धा की 2 सीटें शामिल है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.