चेन्नई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिनों के दौरे पर कोयंबटूर पहुंचे. उन्होंने तमिलनाडु के अपने तीन दिनों के दौरे का कोयंबटूर से आगाज किया. वह एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से रुबरू हुए.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया. मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा.
भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्जा है. भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, मोदी क्या करते हैं? उनकी तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है। वे लोग उन्हें मीडिया की सेवा देते हैं और वह उन लोगों को पैसे देते हैं.
उन्होंने यह दावा भी किया, नरेंद्र मोदी हर वो चीज बेच रहे हैं जो देश और तमिलनाडु के लोगों का है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों से उनका सबकुछ छीनने का प्रयास हो रहा है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है जो सिर्फ एक संस्कृति, एक भाषा और इसमें विश्वास करती है कि भारत पर एक विचार का शासन होना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं है.
कांग्रेस नेता ने दावा किया, मोदी सोचते हैं कि तमिल लोग, तमिल भाषा और तमिल संस्कृति उनके विचारों और उनकी संस्कृति के अधीन होनी चाहिए.
कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी आज (23 जनवरी) राज्य के लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वो तिरुपुर जिले के औद्योगिक मजदूरों के साथ चर्चा करेंगे.
पढ़ें : असम में पीएम मोदी ने 1 लाख भूमिहीनों को सौंपे पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र
दौरे के दूसरे दिन यानी 24 जनवरी को राहुल गांधी इरोड जिले में बुनकरों से मुलाकात करेंगे और उनकी स्थिति पर चर्चा करेंगे, जबकि 25 जनवरी को राहुल करुर जिले में किसानों के साथ एक चर्चा में भाग लेंगे, जिसके बाद डिंडीगुल जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद वे मदुरै होते हुए दिल्ली लौटेंगे.
कोयंबटूर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. वह सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए.